January 20, 2025
National

प्रयागराज पहुंचे पीएम मोदी, साधू संतों से की मुलाकात, संगम में किया पूजन

PM Modi reached Prayagraj, met saints, worshiped at Sangam

प्रयागराज, 13 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रयागराज पहुंच गए हैं। उनका काफिला एयरपोर्ट पहुंचा। इसके बाद यहां से वह सीधे अरैल घाट के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी मौजूद रहे। उन्होंने संतों से मुलाकात की है। संगम पर उन्होंने गंगा की पूजा भी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम नोज पर पहुंच गए हैं। साधु और संत उनका स्वागत कर रहे हैं। कुछ देर में वह गंगा पूजन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिवर क्रूज (निषादराज क्रूज) पर सवार हो गए हैं। वह अरैल से संगम की ओर पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। जीटी जवाहर चौराहे से लेकर संगम तट पर स्थित पंडाल तक लोगों की भीड़ है। बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयाग आने से पहले सोशल मीडिया के माध्यम से लिखा कि आस्था के महाकुंभ को दिव्य-भव्य बनाने के साथ ही श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज प्रयागराज में दर्शन-पूजन के बाद महाकुंभ से जुड़े विकास कार्यों का जायजा लूंगा। इस दौरान कई प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण का भी सौभाग्य मिलेगा।

पीएम इस मौके पर महाकुंभ की 5,500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इसमें अक्षयवट, हनुमान मंदिर, सरस्वती कूप, भरद्वाज आश्रम और श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर का लोकार्पण भी शामिल है। कॉरिडोर तथा 29 मंदिरों के जीर्णोद्धार के साथ पुल, ओवर ब्रिज, सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा रेलवे, एयरपोर्ट व एनएचएआई की परियोजनाओं का वह उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं से महाकुंभ के आयोजन की दिव्यता व भव्यता बढ़ेगी तो प्रयागराज के विकास को भी गति मिलेगी। वह कुंभ सहायक एआई चैटबॉट भी लांच करेंगे।

Leave feedback about this

  • Service