भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की तारीफ किए जाने का समर्थन किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कुछ भी कहा है, वो निश्चित तौर पर उन्होंने अनुभव किया है।
अधिकारी ने भी अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब मेरे क्षेत्र में कई लोग घायल हुए थे, तो आरएसएस के कार्यकर्ता ने 700 यूनिट ब्लड डोनेट किया था। ऐसी स्थिति में मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से जो कुछ भी आरएसएस के संबंध में कहा है, वो बिल्कुल ठीक है। मैं समझता हूं कि वो उनका निजी तौर पर अनुभव रहा होगा।
वहीं, विवेक अग्निहोत्री की ओर से ‘बंगाल फाइल्स’ लाए जाने के संबंध में जब सुवेंदु अधिकारी से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह सब तो पश्चिम बंगाल में पिछले लंबे समय से चल रहा है। इसमें कोई नई बात नहीं है। आज की तारीख में आप यह सब किसी से छुपा नहीं सकते हैं। मैं समझता हूं कि यह सब सभी लोग अपने मोबाइल फोन में देख लेंगे। आप इसे दबा नहीं सकते हैं। वहीं, इसकी आड़ में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस तरह से तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं, वह भी सच सामने आ जाएगा। कुछ भी नहीं छुपाया जा सकेगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ की और कहा कि पिछले 100 वर्षों से यह संगठन राष्ट्र की सेवा में लगा हुआ है। यह संगठन दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ है। देश आरएसएस की 100 साल की समर्पित यात्रा पर गर्व करता है। इस संगठन की हमेशा से ही सेवा और समर्पण पहचान रही है। यह संगठन हमेशा से ही राष्ट्र की सेवा की दिशा में तत्पर रहा है।