May 9, 2025
National

पीएम मोदी ने पाक को अच्छी भाषा में बता दिया : भाजपा सांसद महेश शर्मा

PM Modi told Pakistan in good language: BJP MP Mahesh Sharma

भारतीय सेना की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) एवं पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों को तबाह करने पर देशभर में उत्साह है। नोएडा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने वादानुसार पाकिस्तान को जवाब दिया।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद भाजपा सांसद महेश शर्मा ने कहा, “हम वो दिन भूले नहीं हैं, जब पहलगाम हमले के दिन अपने पति की हत्या के बाद पीड़िता से आतंकवादियों ने कहा था कि ‘तुम्हें नहीं मार रहे हैं, जाकर मोदी को बता देना’, और अब पीएम मोदी ने पाकिस्तान को बता दिया है। उन्होंने देश की जनता के साथ जो वादा किया था, उसके अनुसार उन्होंने अच्छी भाषा में बता दिया है।”

भाजपा सांसद ने कहा, “पीएम मोदी ने वादा किया था कि पहलगाम हमले के आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसा सबक सिखाएंगे, जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की होगी। आज पाकिस्तान भागता फिर रहा है। पूरे विश्व में पाकिस्तान अकेला खड़ा नजर आ रहा है। मुझे लगता है कि अब आतंकवाद के अंतिम दिन आ गए हैं। पूरे विश्व के लोग इसे समझ गए हैं कि आतंकवाद विश्व को कल्याण की ओर नहीं ले जा सकता।”

उन्होंने कहा, “विकास के रास्ते, जो हमारे पीएम मोदी का रास्ता है, उस रास्ते से आज भारत कहां पहुंच गया है। इसे पाकिस्तान के लोग आज खुद महसूस कर रहे हैं। पाकिस्तान आज चांद पर जाने के लिए तैयार है, वहीं पाकिस्तान के लोग रोटी के मोहताज हो गए हैं।”

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, जो भी आतंकवाद फैलाएगा, “उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत की सेना पूरी तरह से तैयार है। अगर पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करेगा, तो उसे मुंह की खानी पड़ेगी। उन्हें समझ लेना चाहिए कि भारत का प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी हैं। वो भारत की सुरक्षा, अस्मिता और यहां के लोगों के लिए 24 घंटे सतर्क और सावधान रहते हैं। यह देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए काम करने वाली सरकार है। भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार है। हम हर कीमत पर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को खत्म करेंगे।”

Leave feedback about this

  • Service