N1Live General News पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र में रैलियों को करेंगे संबोधित
General News

पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र में रैलियों को करेंगे संबोधित

PM Modi will address rallies in Chhattisgarh and Maharashtra today

नई दिल्ली, 8 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बस्तर और महाराष्ट्र के चंद्रपुर में लोकसभा चुनाव में खड़े भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 1.30 बजे बस्तर में भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शाम पांच बजे चंद्रपुर में केंद्रीय मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के लिए जनसभा करेंगे।

आज देशभर में होने वाली प्रमुख राजनीतिक कार्यक्रम : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को धनोरा (सिवनी जिला) और शहडोल में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करने के लिए मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे। धनोरा की सभा दोपहर दो बजे होगी। वायनाड सांसद गांधी शहडोल में शाम चार बजे पहुंचेंगे। वह मंडला लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम के लिए सभा को संबोधित करेंगेे। इस दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा सोमवार को उत्तर प्रदेश और राजस्थान में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रमुख सुबह 11 बजे रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के लिए वोट मांगेंगे। इसके बाद वह दोपहर 12:30 बजे नगीना सीट से पार्टी प्रत्याशी ओम कुमार के लिए एक जनसभा को संबोधित करने के लिए धामपुर जाएंगे। भाजपा अध्यक्ष शाम करीब साढ़े चार बजे राजस्थान के हनुमानगढ़ में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को महाराष्ट्र में कई सार्वजनिक सभाएं करेंगे। उनका वर्धा में दोपहर 2.30 बजे, भंडारा में 4.30 बजे और नागपुर में शाम 6.30 बजे सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है।

भाजपा नेता जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह सोमवार से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह मसूरी, ढालवाला और अल्मोड़ा में सार्वजनिक सभा करेंगे।* कांग्रेस नेता सचिन पायलट सोमवार को राजस्थान में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनका सीकर, झुंझुनू, जयपुर ग्रामीण और अलवर लोकसभा सीटों पर प्रचार करने का कार्यक्रम है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भाजपा के बाड़मेर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी के समर्थन में एक सार्वजनिक सभा करेंगे। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन हरिद्वार और नैनीताल संसदीय क्षेत्रों के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने के लिए सोमवार से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक और पार्टी प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद सोमवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।

Exit mobile version