January 19, 2025
General News

डंके की चोट पर तीसरी बार आएंगे पीएम मोदी, त्रिवेंद्र सिंह रावत की चुनावी हुंकार

PM Modi will come for the third time after being hit by sting, Trivendra Singh Rawat’s election roar

हरिद्वार, 10 अप्रैल । उत्तराखंड की हरिद्वार हॉटसीट है। जहां चुनाव प्रचार, जनसंपर्क अभियान और जनसभाओं के साथ-साथ आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी देखने को मिल रहा है।

हरिद्वार सीट पर इस बार का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है। इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने चुनाव प्रचार में युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं। वह जनता-जनार्दन के बीच जाकर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि रोजाना बढ़ता जनाधार इस चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का आधार है।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि गरीब कल्याण की दिशा में मोदी सरकार की ओर से किए गए काम से हर वर्ग, हर समुदाय का सपना साकार हुआ है। यहां मौजूद उत्साहित लोगों के चेहरे के भाव बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी फिर आएंगे और डंके की चोट पर आएंगे।

Leave feedback about this

  • Service