February 24, 2025
National

चुनावी वर्ष में बिहार को पीएम मोदी याद करेंगे, 11 साल तो ‘जुमला’ ही दिया : मृत्युंजय तिवारी

PM Modi will remember Bihar in the election year, he only gave ‘Jumla’ for 11 years: Mrityunjay Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर आ रहे हैं। उससे पहले राजद ने प्रधानमंत्री की यात्रा पर तंज कसा है। राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस चुनावी वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी अब बिहार को याद करेंगे। बिहार के साथ तो इतने दिन धोखा ही हुआ है, छलावा किया गया है। पिछले 11 वर्षों में जुमले के अलावा क्या मिला?

उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मांगा था, लेकिन नहीं दिया गया, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया। विशेष पैकेज कहां है? बिहार की भलाई अब डबल इंजन की सरकार की विदाई में है। उन्होंने कहा कि अब सबको बिहार याद आएगा। पिछली बार 2020 में भाजपा के 32 हेलीकॉप्टर पर तेजस्वी यादव का एक हेलीकॉप्टर भारी था। इस बार तेजस्वी यादव ही सरकार बनाएंगे और रोजगार की भरमार करेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा पर कहा, “देखिए जो कयास लगाए जा रहे हैं, जो चर्चाएं हैं, हम स्वागत करते हैं। सबको राजनीति में आने का हक है, समाजसेवा का हक है। लेकिन, जिन साम्प्रदायिक शक्तियों की गोद में नीतीश कुमार हैं, जिनके डीएनए पर भी भाजपा ने सवाल किया था। क्या निशांत उनके साथ रहेंगे? उनके विरोधी तो चाहते नहीं हैं। भाजपा और जदयू के कुछ लोग हैं जो निशांत को राजनीति में आने नहीं देंगे।”

कांग्रेस के साथ विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर उन्होंने साफ लहजे में कहा कि सभी को सम्मानजनक सीट मिलेगी। महागठबंधन के सभी दलों को सम्मानजनक सीटें दी जाएंगी। बिहार में गैर भाजपा दलों के सबसे बड़े आर्किटेक्ट लालू प्रसाद हैं और वे सब लोगों को साथ लेकर लड़ेंगे और बिहार में भाजपा और एनडीए का विजय रथ रोकेंगे।

Leave feedback about this

  • Service