N1Live National पीएम मोदी के सत्ता में 23 साल : संतोष सुमन ने उन्हें बताया दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत
National

पीएम मोदी के सत्ता में 23 साल : संतोष सुमन ने उन्हें बताया दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत

PM Modi's 23 years in power: Santosh Suman calls him a source of inspiration for the world

पटना, 7 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर को अपने राजनीतिक जीवन में संवैधानिक पदों पर 23 साल पूरे किए। इस अवसर पर ‘हम पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने उन्हें बधाई दी।

संतोष कुमार सुमन ने आईएएनएस से विशेष बातचीत में कहा, “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक युग पुरुष और तपस्वी व्यक्ति हैं। उन्होंने अपने परिश्रम के बल पर अद्वितीय उपलब्धियां हासिल की हैं। एक साधारण और गरीब परिवार से आने वाले व्यक्ति के लिए इतनी ऊंचाई पर पहुंचना अपने-आप में एक मिसाल और प्रेरणा का स्रोत है। सदियों तक लोग उन्हें याद करेंगे। वह गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अब देश के प्रधानमंत्री हैं। हमने देखा है कि विश्व स्तर पर भारत की पहचान और मान्यता नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में सबसे ज्यादा बढ़ी है। आज भारत एक मजबूत स्थिति में है; हम बड़े देशों के साथ आंख में आंख डालकर बात कर रहे हैं, और हमारे पड़ोसी देश भी हमसे आंख मिलाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। यह प्रधानमंत्री जी की बड़ी उपलब्धि है।”

उन्होंने आगे कहा, “आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, और हम जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचने की ओर अग्रसर हैं। शिक्षा, रोजगार, कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे हर क्षेत्र में भारत ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। उदाहरण के लिए, हम सेमीकंडक्टर्स का उत्पादन करने जा रहे हैं, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और यह प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में संभव हुआ है। हमारी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ हैं, प्रधानमंत्री जी। आप इसी तरह देश को आगे बढ़ाते रहें और इसका मान-सम्मान बढ़ाते रहें। यह हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है।”

इसके बाद लालू प्रसाद यादव को लैंड फॉर जॉब मामले में मिली जमानत पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जमानत मिल जाने का मतलब यह नहीं है कि सजा से आपको मुक्ति मिल गई है। कोर्ट की अपनी न्यायिक प्रक्रिया है। जब कोर्ट का फैसला आएगा तो उस समय देखा जाएगा कि आपको सजा मिलती है या आप बरी किए जाते हैं।

Exit mobile version