December 26, 2024
National

पीएम मोदी का रुख किसानों के खिलाफ, देश की एकता के लिए ठीक नहीं : प्रताप सिंह बाजवा

PM Modi’s stance against farmers is not good for the unity of the country: Pratap Singh Bajwa

चंडीगढ़, 9 दिसंबर। पंजाब विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं दिग्गज कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रुख किसानों के खिलाफ है।

विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने आईएएनएस से कहा कि बुनियादी सवाल यह है कि हम आजाद देश में रहते हैं और सबका मौलिक अधिकार है कि वो अपनी बात रख सकें। किसानों का बहुत लंबा आंदोलन चल रहा है। जब तीन कृषि कानून वापस हुए थे, तो पीएम मोदी ने किसानों को कुछ बातों का विश्वास दिलाया था।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की संवैधानिक गारंटी देने, आंदोलन के समय जिन किसानों पर केस हुए थे, उनको वापस लेने और शहीद हुए किसानों के परिवारों को आर्थिक मदद तथा नौकरी देने का वादा किया था। लेकिन तीन साल बीत चुके हैं और इसमें से एक बात भी पूरी नहीं हुई। ऐसे में उनकी मांगें वाजिब हैं।

बाजवा ने कहा कि किसान कोई हथियार लेकर नहीं जा रहे हैं, उनके पास ट्रैक्टर और ट्रॉली भी नहीं है। महज 101 लोगों का छोटा समूह अपनी बात रखने जा रहा है। लेकिन उनको हरियाणा पार नहीं करने दिया जा रहा है। यह बुरी बात है। मेरी पीएम मोदी से अपील है कि वो ऐसा रुख न अपनाएं। उनका रुख किसानों के खिलाफ है, जो देश की एकता के लिए ठीक नहीं है।

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि रास्ते खुलने चाहिए। उन्होंने कहा, “किसानों से मेरी अपील है कि वे ऐसा आंदोलन करें, जिससे लोगों को कोई परेशानी और असुविधा न हो।”

राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि वह उस सदन (राज्यसभा) का हिस्सा नहीं हैं। वहां पर किसी के 50 हजार रुपये रह गए हैं या फिर किसी ने शरारतन ऐसा किया है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा।

‘इंडिया’ ब्लॉक में उठ रहे बगावत के सुर को लेकर उन्होंने कहा कि हर गठबंधन में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं। समय के साथ यह मामला सुलझ जाएगा।

पंजाब के बरनाला विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों के बारे में उन्होंने कहा, “हमने आप की गढ़ से जीत दर्ज की।”

Leave feedback about this

  • Service