N1Live National पीएम मोदी की यात्रा : प्रशासन और सफाई कर्मचारी सोमनाथ की स्वच्छता में दे रहे हैं अतुल्य योगदान
National

पीएम मोदी की यात्रा : प्रशासन और सफाई कर्मचारी सोमनाथ की स्वच्छता में दे रहे हैं अतुल्य योगदान

PM Modi's visit: Administration and sanitation workers are making an incredible contribution to the cleanliness of Somnath.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 10 और 11 जनवरी के दौरान सोमनाथ की यात्रा पर आने वाले हैं। पीएम मोदी की अध्यक्षता में और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में गुजरात सरकार द्वारा सोमनाथ में ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व 2026’ का आयोजन किया गया है, जिससे समग्र सोमनाथ भक्तिमय एवं शिवमय बना है।

इस भक्तिमय उत्सव में सोमनाथ को स्वच्छ तथा पवित्र बनाए रखने के लिए शहर का स्थानीय निकाय प्रशासन तथा अनेक सफाई कर्मचारी अपना अतुल्य योगदान दे रहे हैं। सोमनाथ महादेव के सान्निध्य में जो भक्ति का माहौल बना है, उसे स्वच्छता के माध्यम से अधिक मनमोहक बनाने में शहरी निकाय प्रशासन और सफाई कर्मचारियों ने आधारभूत भूमिका निभाई है। विभिन्न नगर पालिकाओं के समन्वय द्वारा स्वच्छता का एक भगीरथ कार्य यहां साकार हो रहा है।

सोमनाथ शहर को स्वच्छ बनाने के लिए मानव संसाधन का एक विशाल गठबंधन बनाया गया है। सफाई कार्य के लिए वेरावळ नगर पालिका से 300 से अधिक तथा अहमदाबाद, जूनागढ, भावनगर महानगर पालिका और अन्य नगर पालिका क्षेत्रों के 700 से अधिक सहित कुल 1000 से अधिक सफाई कर्मयोगी यहां तत्परता से सेवा दे रहे हैं। पिछले पांच दिनों से दिन-रात ये सफाई कर्मचारी सोमनाथ तथा वेरावळ को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं।

मार्गों की सफाई तथा कचरा उठाने के साथ मार्गों के आसपास अतिरिक्त घास और पेड़-पत्तों की छंटाई का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया गया है। आधुनिक मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीनों द्वारा मुख्य मार्गों की सघन सफाई की जा रही है। इसके अलावा बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए आवासीय स्थलों तथा भंडारे के स्थलों पर विशेष सफाई टुकड़ियां तैनात की गई हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर 40 से अधिक मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

उल्लेखनीय है कि सोमनाथ में आयोजित ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ भक्ति का पावन पर्व है। इस पर्व में लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। ऐसे में शहरी निकाय प्रशासन एवं सफाई कर्मचारियों के परिश्रम की प्रशंसा हो रही है। इसके कारण ही सोमनाथ और वेरावळ का वातावरण स्वच्छ, सुंदर एवं पवित्र बना हुआ है।

Exit mobile version