January 22, 2025
National

गैंगरेप मामले में पुलिस ने सभी 5 आरोपियों की किया गिरफ्तार

Police arrested all 5 accused in gangrape case

गाजियाबाद, 4 दिसंबर । गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में एक युवती के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। उसके बाद पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

दरअसल, 30 नवंबर को थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में दिल्ली की युवती से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल दो तमंचे, कारतूस भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह सभी व्यक्ति 30 तारीख की शाम को पीड़िता, उसकी सहेली और उसके बॉयफ्रेंड को मिले थे। जहां इन्होंने तीनों को डरा धमका कर बारी-बारी से दिल्ली के सोनिया विहार की रहने वाली पीड़िता से गैंगरेप किया था।

डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद यादव ने बताया कि पीड़िता द्वारा बताए गए अभियुक्त के हुलिए के अनुसार सीसीटीवी फुटेज चेक करके अभियुक्तों का पता लगाया गया है। साथ ही सर्विलांस और मैनुअल इनपुट के माध्यम से पुलिस ने पांच अभियुक्त जुनैद, इमरान, चांद, गोलू, और सुल्तान को गिरफ्तार किया है। सभी ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के खानपुर के ही रहने वाले हैं।

डीसीपी ग्रामीण के मुताबिक अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने खानपुर जंगल में दो लड़कियों और एक लड़के को देखा था। फिर, जुनैद ने अपने अन्य सभी साथियों को वहां बुलाया था। इसके बाद सभी ने पीड़िता से गैंगरेप किया था। वहीं, पीड़िता की दूसरी सहेली से भी रेप करने का प्रयास किया गया था, लेकिन रोड पर गाड़ियां और हलचल होने के बाद वह सभी को छोड़कर फरार हो गए थे।

Leave feedback about this

  • Service