जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जालंधर सिटी पुलिस, पंजाब की स्पेशल सेल और गैंगस्टर विक्की गौंडर के साथियों के बीच मुठभेड़ हुई है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 अवैध हथियार और हेरोइन बरामद की है. पूरी मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
फिलहाल शहर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है. यह प्रतियोगिता सदर थाना क्षेत्र में हुई.
उक्त आरोपियों को जालंधर में दर्ज एक एफआईआर के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल इस मामले में पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है. जांच के लिए कई टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।