N1Live National व्यापारी से लूट के आरोपियों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़; एक बदमाश घायल, एक गिरफ्तार, 32 लाख बरामद
National

व्यापारी से लूट के आरोपियों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़; एक बदमाश घायल, एक गिरफ्तार, 32 लाख बरामद

Police encounter with those accused of robbing a businessman; One criminal injured, one arrested, Rs 32 lakh recovered

गाजियाबाद, 12  दिसंबर । गाजियाबाद पुलिस ने बीते 5 दिसम्बर को व्यापारी के साथ हुई लूट के आरोपी बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है। उसके एक और साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस मामले में कुल दो बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से लूट के 32 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं।

एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार सुबह थाना कवि नगर इलाके में पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट में शामिल बदमाश थाना क्षेत्र के इलाके में मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी की तो बाइक सवार दो लोग आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।

पुलिस की जवाबी करवाई में एक बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ में बदमाश के एक साथी को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम नितिन और सौरभ सिरोही है।

गौरतलब है व्यापारी का साथी सौरभ घटना का मास्टर माइंड निकाला। लूट के दौरान सौरव सिरोही पीड़ित के साथ मौजूद था। पुलिस ने बदमाशों के पास से 32 लाख 50 हजार की रकम भी बरामद की है। बदमाशों के पास से एक 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version