N1Live National बिहार में अवैध संबंध के शक में ‘राख’ हुए परिवार की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस!
National

बिहार में अवैध संबंध के शक में ‘राख’ हुए परिवार की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस!

Police entangled in solving the mystery of a family that was 'turned to ashes' on suspicion of illicit relationship in Bihar!

भागलपुर, 14 अगस्त । बिहार के भागलपुर के पुलिस लाइन के एक क्वार्टर में महिला कांस्टेबल सहित उसके परिवार के पांच सदस्यों के शव बरामद होने की गुत्थी उलझती जा रही है। महिला कांस्टेबल सहित उसके सास और दो बच्चों की हत्या की गई। प्रथम दृष्टया यह हत्या अवैध प्रेम प्रसंग के शक को लेकर हुई।

महिला कांस्टेबल नीतू और पंकज की प्रेम कहानी का अंत इतना दुखदाई होगा, खुद उन लोगों ने भी नहीं सोचा था। एक मॉल से शुरू हुई इस प्रेम कहानी का अंत पुलिस लाइन के एक क्वार्टर में मिले उनके शव के साथ हो गया।

पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी है। टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के अधिकारियों का मानना है कि पंकज अपनी मां को क्यों मारेगा। बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल नीतू ने अपनी सास और दो बच्चों की सोते समय गला रेतकर हत्या कर दी। पंकज ने जब यह देखा तो उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और खुद गले में फंदा लगाकर झूल गया।

पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि पंकज ने ही सभी लोगों की हत्या कर आत्महत्या कर ली। लेकिन, सवाल उठता है कि उसे नफरत अपनी पत्नी से था तो फिर अन्य लोगों की हत्या क्यों करेगा?

इधर, पुलिस पंकज द्वारा लिखे गए कथित सुसाइड नोट में मिले जिस कांस्टेबल सूरज का जिक्र किया गया है, पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सभी के मोबाइल फोन जब्त कर पुलिस उसकी भी जांच कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक, मोबाइल में मिली चैट से सूरज का मृतक नीतू से संबंध की बात सामने आई है। सुसाइड नोट को लेकर भी अब सवाल उठाए जा रहे हैं। सुसाइड नोट को लेकर कहा जा रहा है कि पंकज ने जब सबको मार डाला तो वह उस स्थिति में कैसे सुसाइड नोट लिख सकता है।

मंगलवार की सुबह भागलपुर पुलिस लाइन के क्वार्टर से महिला कांस्टेबल नीतू उसके पति पंकज, उसकी सास और दो बच्चों के शव बरामद किए गए थे। घटनास्थल से पुलिस ने दो चाकू, ईंट और धारदार वस्तु बरामद की है। हालांकि चाकू और धारदार हथियार में खून के निशान नहीं मिले हैं।

एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर जांच कर चुकी है। बहरहाल, पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले की तस्वीर साफ होगी।

Exit mobile version