76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने झंडा फहराया और बातचीत करते हुए बताया कि पंजाब में पंजाब पुलिस में 10,000 नए पुलिस पद बनाने को मंजूरी दी गई है.
साथ ही बताया कि 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है. बिजली क्षेत्र में भी सरकार सराहनीय कार्य कर रही है। वादे के मुताबिक 90 फीसदी घरों को बिजली बिल नहीं मिल रहा है.
सरकार पावरकॉम को बिजली सब्सिडी का भुगतान भी समय पर कर रही है। इतना ही नहीं, पंजाब को बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 540 मेगावाट का जीवीके थर्मल प्लांट खरीदा गया. पचवारा कोयला खदान खुलने से सालाना 1000 करोड़ रुपये की बचत हुई, जो महंगा कोयला खरीदने पर खर्च होता था।
सड़क सुरक्षा बल की शुरूआत के परिणामस्वरूप सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों में 48% की कमी आई। 18 टोल प्लाजा बंद कर दिए गए. जिससे लोगों को सालाना 225 करोड़ रुपये की बचत हुई. मान ने कहा कि आप सरकार ने अपने लगभग साढ़े तीन साल के कार्यकाल के दौरान पंजाब की प्रगति और समृद्धि की दिशा में सही दिशा में कदम उठाए हैं।
इससे पहले सीएम मान ने परेड की सलामी ली. स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मुख्यमंत्री मान ने स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों को सम्मानित किया. इस मौके पर जरूरतमंदों को इलेक्ट्रॉनिक ट्राइसाइकिल और सिलाई मशीनें दी गईं। मुख्यमंत्री मान ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शख्सियतों को सम्मानित भी किया।