September 15, 2024
National

बिजनौर में पुलिस ने 12 मॉडिफाइड साइलेंसरों वाली बुलेट बाइकों को किया सीज

बिजनौर, 14 मई । उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बाइक के साइलेंसर को मॉडिफाई कराकर ध्वनि प्रदूषण करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।

पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसरों वाली 12 बुलेट बाइकों को सीज किया है। पुलिस ने बताया कि पहले भी कई मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई थी।

इसके बाद भी वाहन चालक तेज आवाज के साइलेंसर को लगवा लेते हैं। इसी को देखते हुए बाइक सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगवाने के बाद इनसे निकलने वाली आवाज से लोगों को परेशानी होती है। यह बच्चों, बुजुर्ग और विशेष रूप से ह्रदय रोगियों के लिए घातक है।

सीओ संग्राम सिंह ने बताया कि, सोमवार व मंगलवार रात को कोतवाली शहर थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मॉडिफाइड साइलेंसर/पटाखे जैसी तेज आवाज करने वाली बुलेट बाइकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।

चेकिंग के दौरान पकड़े गए मॉडिफाइड साइलेंसर 12 बुलेट बाइकों को सीज किया गया है। सीओ ने कहा कि पुलिस सभी लोगों से अपील करती है कि बाइकों में मॉडिफाइड साइलेंसर न लागायें। लोगों ने पुलिस की इस कदम की सराहना की।

Leave feedback about this

  • Service