July 17, 2025
National

बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली पर सियासी जंग: जेडीयू ने बताया मास्टरस्ट्रोक, आरजेडी ने कहा- सरकार को तेजस्वी ने झुकाया

Political battle over 125 units of free electricity in Bihar: JDU calls it a masterstroke, RJD says Tejashwi forced the government to bow down

बिहार में 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली के फैसले पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘फ्री बिजली’ का ऐलान किया। राज्य में विधानसभा चुनावों के ऐलान से ठीक पहले इस घोषणा ने सियासत को गरमा दिया है। सत्तापक्ष के लीडर नीतीश कुमार के फैसले की प्रशंसा कर रहे हैं, जबकि विपक्ष के नेताओं ने इसे ‘दबाव’ में लिया निर्णय बताया है।

जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले की तारीफ की है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जाति और धर्म के लोगों के लिए 125 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा की है। हम सिर्फ घोषणा नहीं करते, बल्कि उन पर अमल भी करते हैं।”

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर तंज कसते हुए राजीव रंजन ने कहा, “जीवन की चुनौतियों से जूझने वाले गरीब, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों के घरों से लालटेन को पहले ही हटा दिया। अब बिजली का जो भार उनके ऊपर पड़ रहा था, उसमें भी सरकार ने 125 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा की है। यह सामाजिक बदलाव की दिशा में बड़ी घोषणा है।”

उन्होंने कहा, “इससे नई पीढ़ी को लाभ पहुंचाने और उनके नवनिर्माण में नीतीश कुमार के मास्टरस्ट्रोक से ‘लालटेन’ जलाने वाले लोगों को 33 हजार वोल्ट का राजनैतिक करंट लगा है और बिहार की जनता ने सुकून महसूस किया।”

इधर, आरजेडी के नेताओं ने इस घोषणा को लेकर तेजस्वी यादव को क्रेडिट दिया है। आरजेडी नेता शक्ति यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव जैसा नेता प्रतिपक्ष है तो नीतीश कुमार को झुकना ही पड़ेगा।

उन्होंने कहा, “झुकती है सरकार झुकाने वाला चाहिए, ये ताकत तेजस्वी यादव के संकल्पों में है। फ्री बिजली का प्रण और घोषणा, इसके लिए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को नाक रगड़ने पर मजबूर किया। तेजस्वी यादव ने जिस तरह से बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन को 1500 रुपये करने का वादा किया, इसके कारण नीतीश कुमार ने इस पेंशन को 1100 रुपये किया। यह तेजस्वी यादव के दृढ़ निश्चय और गारंटी का प्रतिफल है।”

शक्ति यादव ने कहा, “अब इंतजार करिए, ‘माई बहिन मान योजना’ को सरकार से कान पकड़कर के लागू करवाएंगे।”

उन्होंने कहा, “इनके (नीतीश कुमार सरकार) पास कोई विजन नहीं है। विजन वाला लीडर तेजस्वी यादव है। बिहार सबसे पिछले पायदान पर है, उसे एक सहारे की जरूरत है, उस सहारे का रोडमैप तेजस्वी यादव ने खींचा है और सरकार को नाक रगड़नी पड़ी है। मुफ्त बिजली के फैसले पर अगर क्रेडिट किसी को जाता है तो वह तेजस्वी यादव हैं। तेजस्वी यादव जो कहते हैं वह करते हैं और करवाते हैं।”

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को 125 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा की। नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त 2025 से यानी जुलाई महीने के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा।

Leave feedback about this

  • Service