January 19, 2025
National

दिल्ली में प्रदूषण कम नहीं हो रहा है, केजरीवाल को जवाब देना चाहिए : शाहनवाज हुसैन

Pollution is not reducing in Delhi, Kejriwal should answer: Shahnawaz Hussain

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर । भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर भाजपा नेता ने कहा, जब से केजरीवाल मुख्यमंत्री बने, बीते 10 साल में उन्होंने बड़े बड़े वादे किए थे। तब वह खांसते थे। आज हम सब खांस रहे हैं। पहले अरविंद केजरीवाल को खांसी हो गई थी और अब दिल्ली के लोग खांस रहे हैं। क्योंकि प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। केजरीवाल ने अपनी खांसी ठीक कर ली। लेकिन दिल्ली के लोगों को खांसने पर मजबूर कर दिया। वह बस आरोप लगाना जानते हैं। पहले कहते थे कि पंजाब में पराली जल रही है, आज हरियाणा पर आरोप लगा रहे हैं। क्योंकि पंजाब में केजरीवाल की सरकार है। आम आदमी पार्टी की सरकार तो पंजाब और दिल्ली दोनों में है। लेकिन प्रदूषण कम क्यों नहीं हो रहा है। इसका जवाब उनको देना चाहिए।

आयुष्मान योजना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता ने कहा, दिल्ली के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। पीएम मोदी आयुष्मान भारत से पूरे देश का भला कर रहे हैं। लेकिन दिल्ली के लोग आयुष्मान भारत योजना से वंचित हैं। क्योंकि आम आदमी पार्टी की झाड़ू बीच में आ रही है। आगामी विधानसभा चुनाव में इसे भी हटाएंगे। अगले साल तक आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिल्लीवालों को मिलने लगेगा।

वन नेशन वन इलेक्शन पर भाजपा नेता ने कहा, वन नेशन वन इलेक्शन से बहुत लाभ होने वाला है। यह देश के हित में है और हमें पूरी उम्मीद है कि अगले साल तक लागू हो जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर फोकस किया है और सब दल की सहमति है। कांग्रेस के लोग जरूर बयानबाजी कर रहे हैं। लेकिन, इससे देश को लाभ ही होगा।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर भाजपा नेता ने कहा, आज राष्ट्रीय एकता दिवस है और प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हमें एक रहना है और सुरक्षित रहना है। लेकिन कांग्रेस पार्टी बांटना चाहती है, कभी नक्सल के नाम पर, कभी अर्बन नक्सल के नाम पर, कभी जांच के नाम पर, कभी धर्म के नाम पर, कभी राज्य के नाम पर, कभी भाषा के नाम पर, कांग्रेस बांटती है, लेकिन प्रधानमंत्री जोड़ने का काम कर रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service