N1Live National दिल्ली में ‘डबल इंजन की सरकार’ बनाने में पूर्वांचल का योगदान : संजय झा
National

दिल्ली में ‘डबल इंजन की सरकार’ बनाने में पूर्वांचल का योगदान : संजय झा

Poorvanchal contributed to the formation of 'double engine government' in Delhi: Sanjay Jha

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने गुरुवार को दावा किया कि दिल्ली में ‘डबल इंजन की सरकार’ बनाने में पूर्वांचल लोगों का बड़ा योगदान रहा है। दिल्ली में पूर्वांचल वोटरों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया, यही वजह है कि भाजपा को इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली।

संजय झा रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। पटना लौटने के दौरान उन्होंने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि अगले पांच साल में दिल्ली में बदलाव देखने को मिलेगा, खासकर यहां की कॉलोनियों में। दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार है और ‘डबल इंजन’ प्रशासन के साथ बड़े बदलाव होने की उम्मीद भी है।”

संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “दिल्ली में शुरू हुआ विकास का एक नया युग। आज दिल्ली में आयोजित नई राज्य सरकार के शपथ ग्रहण समारोह और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंच कार्यक्रम में एनडीए के वरिष्ठ साथियों तथा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एवं मंत्रीगण के साथ शामिल हुआ।”

दिल्ली की ‘डबल इंजन की सरकार’ पर तेजस्वी यादव के बयान पर संजय झा ने कहा कि जो वादे किए गए हैं, वे पूरे किए जाएंगे। जनता ने वोट भी इसीलिए दिया है।

शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में जाकर कार्यभार संभाला। इसके बाद वह यमुना घाट स्थित आरती कार्यक्रम में शामिल हुईं। आरती के बाद दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक भी बुलाई गई। इस बैठक में विभागों का बंटवारा किया गया। रेखा गुप्ता ने कहा है कि जो विजन दिल्ली के लिए पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव के दौरान दिया था, वह विजन पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और एक-एक वादे को पूरा किया जाएगा।

Exit mobile version