लखनऊ, 24 मार्च । प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं साबित हो रही है। इस योजना से न सिर्फ गरीब परिवारों को अपना घर मिल रहा है, बल्कि देश में गरीबी को कम करने में भी मदद मिल रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक लाभार्थी अभिषेक ने इस योजना को अपनी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट बताया और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तहे दिल से आभार जताया।
अभिषेक ने आईएएनएस से कहा, “हम मोदी जी और योगी जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं। उन्होंने हमें नई जिंदगी दी है। शहर में सिर पर छत होना बहुत बड़ी बात है। उनका यह एहसान हम कभी नहीं भूल सकते। आज हमारे बच्चे दर-दर नहीं भटक रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत मिले मकान में हर तरह की सुविधा है। न कोई परेशानी है, न कोई कमी। पहले हमारे पास अपना घर नहीं था। बच्चे पूछते थे – पापा, हमारा मकान कब बनेगा? मैं सोचता था कि शायद कभी अपने लिए घर न बना पाऊं। लेकिन अब हमारी जिंदगी बन गई है।
उन्होंने बताया, “पहले बारिश या किसी और वजह से सामान इधर-उधर करना पड़ता था। सामान खराब हो जाता था। लेकिन अब स्थाई घर मिलने से सब ठीक हो गया। हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो गया है। मोदी जी और योगी जी ने ऐसा काम किया कि आज न सिर्फ हमारा, बल्कि हमारे बच्चों का भविष्य भी संवर गया।”
उन्होंने कहा, “हमें छत मिल गई। इससे बड़ा हमारे लिए कुछ नहीं हो सकता। मोदी जी और योगी जी हमारे लिए भगवान का रूप बनकर आए हैं।”
अभिषेक ने कहा कि जिस तरह से सरकार आम जनता को सुविधाएं दे रही है, उसके लिए वह लाख-लाख बार शुक्रिया कहना चाहते हैं। उनके मुताबिक, यह योजना सिर्फ घर नहीं दे रही, बल्कि गरीबों को सम्मान और स्थिरता भी दे रही है।