March 21, 2025
Uttar Pradesh

प्रयागराज: कटरा इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश, व्यापारियों की सरकार से मांग- ‘हमें सुरक्षित माहौल दिया जाए’

Prayagraj: Attempt to spread terror in Katra area, traders demand from the government- ‘Give us a safe environment’

प्रयागराज, 21 मार्च । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने बमबाजी की है। प्रयागराज के कटरा इलाके में मंगलवार आधी रात बमबाजी से दहशत फैल गई। किराना दुकानदार अशोक साहू के घर पर अज्ञात बदमाशों ने तीन बम फेंके। जोरदार धमाकों से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। मंगलवार रात करीब 2 बजे हुई इस घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में तीन बाइक सवार बदमाश बम फेंकते नजर आए।

व्यापारी अशोक कुमार साहू ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि मंगलवार रात को लगभग दो बजे धमाके की आवाज आई। हम लोग सोए हुए थे। हमने बाहर देखा तो कुछ नजर नहीं आया। हमारे घर के दरवाजे, घर के पास और सड़क पर बम फेंककर धमाका किया गया। धुआं ही नजर आ रहा था।

उन्होंने आगे बताया कि हमने तुरंत कॉल कर इस घटना की जानकारी कर्नलगंज कोतवाली को दी। पुलिस मौके पर आई। इसके बाद हमने थाने में जाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमारी किसी से कोई रंजिश नहीं है। हमने किसी को नहीं देखा, इसलिए अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

वहीं, मोहल्ले के निवासी राकेश ने बताया कि 18 मार्च की रात लगभग दो बजे की घटना है। सीसीटीवी में तीन लोग कैद हुए हैं। उन्होंने नकाब लगाया हुआ था, जिस कारण उनकी पहचान नहीं हुई। उन्होंने बम फेंके। इस घटना के बाद से पूरे व्यापारी वर्ग में डर का माहौल है। हम तत्काल सरकार से आग्रह करते हैं कि हमें सुरक्षित माहौल दिया जाए। आज एक व्यापारी के साथ घटना हुई है, कल अन्य व्यापारियों के साथ भी हो सकती है। हमें निश्चित तौर पर सुरक्षित व्यवस्था चाहिए और अपराधी पकड़े जाएं। अपराधी बेलगाम हैं, इन पर अंकुश लगाया जाना चाहिए। हम सभी मांग करते हैं कि शासन, प्रशासन हमें सुरक्षित व्यवस्था दे ताकि हम डर के बिना व्यापार कर सकें।

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि मंगलवार रात करीब 2:06 बजे एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश इलाके में आते हैं। इनमें से एक नीचे उतर जाता है, जबकि अन्य दोनों बाइक पर ही बैठकर धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहते हैं और एक के बाद एक तीन बम फेंककर अपने साथियों के साथ भाग जाते हैं। जानकारी के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Leave feedback about this

  • Service