N1Live National ‘अदाणी सक्षम’ से कोर्स कर ब्यूटी पार्लर शुरू करने वाली मां-बेटी से मिलीं प्रीति अदाणी
National

‘अदाणी सक्षम’ से कोर्स कर ब्यूटी पार्लर शुरू करने वाली मां-बेटी से मिलीं प्रीति अदाणी

Preeti Adani met the mother and daughter who started a beauty parlor after taking a course from 'Adani Saksham'.

नई दिल्ली, 13 अगस्त । अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी ने ‘अदाणी सक्षम’ से कोर्स करके अपने घर पर ब्यूटी पार्लर चलाने वाली मां-बेटी से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।

अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी की पत्नी प्रीति अदाणी ने सोमवार को ‘अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस’ के मौके पर हमीदा हलानी और उनकी बेटी रिया से मुलाकात की तस्वीर अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की।

उन्होंने इस पोस्ट में लिखा, “हमीदा हलानी और उनकी बेटी रिया से मिलकर खुशी हुई। दोनों ने ‘अदाणी सक्षम सेंटर’ से एक कोर्स पूरा किया है। रिया को बोलने-सुनने में आंशिक दिक्कत है और उसकी मां उसे स्वावलंबी बनाना चाहती थी। दोनों अब घर पर एक ब्यूटी सैलून चलाती हैं।”

उन्होंने लिखा कि हमारे देश के युवा बेहतरी के लिए कोशिश कर रहे हैं और ‘हम उनकी मदद करने के लिए मौजूद हैं।’

प्रीति अदाणी एक शिक्षाविद हैं। उन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई की है। वह दो दशक से अदाणी फाउंडेशन की प्रमुख हैं, जो उनकी परिकल्पना का परिणाम है। इस माध्यम से वह सुनिश्चित कर रही हैं कि अदाणी समूह यथासंभव ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगी में बदलाव लाए।

वर्तमान में फाउंडेशन की उपस्थिति देश के 19 राज्यों में 6,769 गांवों तक है। उसने अब तक 91 लाख लोगों की मदद की है। ‘अदाणी सक्षम कौशल विकास’ पहल के तहत 1,69,000 युवाओं को सशक्त बनाया गया है ताकि वे अपने उज्ज्वल भविष्य और संभावित उद्यमी बनने के लिए जरूरी कौशल हासिल कर सकें।

फाउंडेशन दूरदराज के इलाकों में 20 लाख लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सेवा मुहैया करा चुका है। वहीं, ‘सुपोषण’ परियोजना का लाभ 4,14,000 महिलाओं और बच्चों को मिल चुका है। इसमें भावी पीढ़ी को मजबूत बनाने के लिए जरूरी पोषण उपलब्ध कराया जाता है।

Exit mobile version