N1Live National बिहार में मतगणना की तैयारियां पूरी, जुलूस निकालने के लिए लेनी होगी अनुमति
National

बिहार में मतगणना की तैयारियां पूरी, जुलूस निकालने के लिए लेनी होगी अनुमति

Preparations for counting of votes completed in Bihar, permission will have to be taken to take out the procession

पटना, 3 जून । बिहार में सात चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद सभी की नजरें अब वोटों की गिनती पर टिकी हैं। मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रों को लेकर 40 केंद्र बनाए गए हैं।

बताया जा रहा है कि मतगणना को लेकर सभी केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। पहली पंक्ति में ज्यादातर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। चार जून को सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली मतगणना से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा।

सभी मतगणना केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी। किसी भी उम्मीदवार के जीतने के बाद कोई विजय जुलूस या मार्च निकालने पर पाबंदी रहेगी। जुलूस निकालने के पहले अनुमति लेना अनिवार्य है।

माना जा रहा है कि पूरी मतगणना प्रक्रिया पर 80 काउंटिंग आब्जर्वर नजर रखेंगे।

संभावना जताई जा रही है कि नौ बजे तक पहला रुझान सामने आने लगेगा। मतगणना को लेकर प्रत्येक विधानसभा के लिए 14 टेबल ईवीएम के कंट्रोल यूनिट के लिए तथा एक टेबल सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के लिए होगी।

इधर, राजनीतिक दल भी काउंटिंग एजेंट तय करने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि सभी टेबल पर एक-एक काउंटिंग एजेंट होगा।

पटना में भी मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। पटना के एएन कॉलेज में पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र की मतगणना होगी।

पूरे परिसर में सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है।

Exit mobile version