N1Live Uttar Pradesh मथुरा में होली की तैयारी, भीड़ मैनेजमेंट और अपराध रोकने में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
Uttar Pradesh

मथुरा में होली की तैयारी, भीड़ मैनेजमेंट और अपराध रोकने में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

Preparations for Holi in Mathura, use of technology in crowd management and crime prevention

मथुरा, 5 मार्च । मथुरा के बरसाने की लठमार होली का अपना एक अलग महत्व है। इसे लोग बड़े उत्साह से मनाते हैं। इसमें शामिल होने के लिए पूरे विश्व से लोग आते हैं। इस बार भी इसकी बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं। वहीं, पुलिस भीड़ मैनेजमेंट और अपराध रोकने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने जा रही है।

डीआईजी शैलेश पांडेय ने मंगलवार को पत्रकारों को ब्रज में होली की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी अवगत हैं, ब्रज में होली का विश्व प्रसिद्ध कार्यक्रम आयोजित होता है। यहां पर विभिन्न देवस्थानों में अलग-अलग तिथियों पर कार्यक्रम आयोजित होते हैं।

उन्होंने बताया कि अभी 7, 8 और 9 मार्च को बरसाने की लठमार होली और नंद गांव की लठमार होली आयोजित होनी है। उसके बाद वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर की होली है। रंगभरी एकादशी के दिन परिक्रमा होगी। गोकुल और दाऊ जी में होली के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसे देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि इस बार होली के पर्व में हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। पार्किंग के लिए क्यूआर कोड जारी कर रहे हैं। जिससे लोगों को पार्किंग स्थल पर जाने का डायरेक्शन मिलेगा। इसके अलावा सिविल पुलिस और पीएसी की विभिन्न जोनों में आवश्यकता के मुताबिक व्यवस्था की गई है। सादे वर्दी में सूचना संकलन के लिए पुलिस वाले लगाए जा रहे हैं। अपराध नियंत्रण के लिए भी पुख्ता तैयारी है।

उन्होंने कहा कि यहां पर जो श्रद्धालु आ रहे हैं, सभी सुगम तरीके से दर्शन करें, इसकी व्यवस्था की जा रही है। ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से भीड़ मूवमेंट और अपराध नियंत्रण किया जाएगा। अभी तो बरसाने का कार्यक्रम है। सभी जगह ऐसी व्यवस्था लागू होगी।

Exit mobile version