N1Live Uttar Pradesh महाकुंभ में तैयारियां शानदार, हमें कोई दिक्कत नहीं : श्रद्धालु
Uttar Pradesh

महाकुंभ में तैयारियां शानदार, हमें कोई दिक्कत नहीं : श्रद्धालु

Preparations for Mahakumbh are excellent, we have no problem: Devotees

महाकुंभ नगर, 25 जनवरी । महाकुंभ के 11वें दिन लाखों श्रद्धालुओं ने संगम नगरी में आस्था की डुबकी लगाई। ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी तट पर पहुंचकर पवित्र स्नान करते दिखे। कुछ श्रद्धालुओं ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में खुशी का इजहार किया।

श्रद्धालुओं का कहना है कि इस महाकुंभ में व्यवस्थाएं बेहद अच्छी हैं। सुरक्षा, साफ-सफाई और यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है। श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इस आयोजन के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं।

स्नान करने आए राजू यादव ने महाकुंभ की तैयारियों पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “यहां पर सभी श्रद्धालुओं के लिए सरकार की तरफ से अच्छी व्यवस्था की गई है। किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं हो रही है। हम यहां ट्रेन से आए हैं। इस दौरान हमें किसी भी चीज की दिक्कत नहीं हुई। मेरे साथ 44 लोग हैं। किसी को भी कोई परेशानी नहीं हुई है। मोदी जी और योगी जी की कृपा ऐसी रही कि हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। यहां पर साफ-सफाई अच्छी रही। वहीं सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां की गई हैं।”

श्रवण कुमार प्रजापति ने महाकुंभ में तैयारियों को लेकर सीएम योगी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहां पर सभी श्रद्धालुओं के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है और इसमें सबसे बड़ा योगदान योगी सरकार का है। यह कहने में कोई हर्ज नहीं होना चाहिए कि इस सरकार ने जिस तरह की सुविधा कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए की है, वैसे सुविधा कोई भी सरकार आने वाले दिनों में कभी नहीं कर पाएगी।

महेश सिंघानिया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हैरान और संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से महाकुंभ में शानदार तैयारी की गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है, जो सभी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।

नागेंद्र दीक्षित ने महाकुंभ क्षेत्र में मिल रही दैवीय अनुभव का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यहां पर आकर हमें दैवीय अनुभव प्राप्त हो रहा है। मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं कि मुझे यहां पर आने का मौका मिला है। किसी भी श्रद्धालु को यहां कोई दिक्कत न हो, इसका प्रशासन की तरफ से विशेष ध्यान रखा गया है।

अयोध्या से आई श्रद्धालु रुबी सिंह ने कहा कि मुझे यहां पर बहुत अच्छा लग रहा है। सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था की गई है। साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया है। वहीं संजू सिंह ने कहा कि मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा। मुझे किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई।

Exit mobile version