March 19, 2025
Uttar Pradesh

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में ग्रीष्मकालीन व्यवस्थाओं की तैयारियां शुरू

Preparations for summer arrangements begin at Shri Kashi Vishwanath Temple

वाराणसी, 19 मार्च । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में गर्मी को देखते हुए ग्रीष्मकालीन व्यवस्थाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्व भूषण मिश्रा ने सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन व्यवस्थाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सामान्य से पहले ही तापमान बढ़ने के साथ ही प्रशासन पहले से ही सुविधाओं को मजबूत कर रहा है। जगह-जगह शेड्स लगाए जा रहे हैं। पेय जल की व्यवस्था बढ़ाई गई है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ग्लूकोज, गुड़-पानी की व्यवस्था भी की जा रही है। अच्छी गुणवत्ता वाले जूट मैट भी बिछाए जा रहे हैं, समय-समय पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है जिससे कूलिंग ज्यादा देर तक बनी रहे।

काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। एक श्रद्धालु ने कहा कि पहले यहां पर अच्छी व्यवस्था होती थी। हालांकि, इस बार भी अच्छी व्यवस्था है। परशुराम(श्रद्धालु) ने कहा कि व्यवस्था से हम खुश हैं। जूट का मैट बिछाया गया है जिससे किसी भी श्रद्धालु को परेशानी नहीं हो रही है। दूसरी ओर मंदिर ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर फर्श पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं, लाइन में लगे लोगों को धूप से बचाने के लिए शेड्स बनाए गए हैं। जिससे किसी को गर्मी से परेशान न होना पड़े।

ज्ञात हो कि काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए लाखों की तदाद में श्रद्धालु देशभर से पहुंचते हैं। चूंकि, गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है। ऐसे में मंदिर प्रशासन भी अपनी ओर से मुस्तैद है कि किसी को भी मंदिर में भगवान के दर्शन करने के दौरान गर्मी से परेशानी न हो। साथ ही यहां आनेवाले श्रद्धालुओं को बढ़ते तापमान की वजह से लाइन में किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

Leave feedback about this

  • Service