January 21, 2025
National Punjab

राष्ट्रपति प्रोटोकॉल तोड़कर पटना की सड़कों पर पैदल चली, लोगों का पूछा हालचाल

President broke protocol and walked on the streets of Patna, asked about people’s well-being

19 अक्टूबर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार से बिहार की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। इस क्रम में बुधवार की शाम वे गुरु गोविंद सिंह की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंची और मत्था टेका। इसके बाद लौटने के क्रम में वे प्रोटोकॉल तोड़कर पटना की सड़कों पर पैदल चलने लगी।

राष्ट्रपति के अचानक रुकते ही सुरक्षाकर्मी भी हैरान नजर आए। दरअसल, राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर कई स्थानों पर सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है। बैरिकेडिंग के बाहर बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रपति को देखने पहुंचे थे।

इस दौरान शहीद भगत सिंह चौक पर बैरिकेडिंग किए सड़क के किनारे महिलाओं, पुरुषों और युवाओं की भीड़ राष्ट्रपति का अभिवादन कर रही थी। जिसे देखकर राष्ट्रपति ने अपना काफिला रुकवा दिया।

इसके बाद राष्ट्रपति गाड़ी से उतर कर पैदल चलते हुए लोगों से मिलीं और उनका हालचाल जाना। कुछ दूर पैदल जाने के बाद राष्ट्रपति फिर वापस लौट गई और वाहन पर सवार होकर राजभवन के लिए रवाना हो गई।

इससे पहले राष्ट्रपति ने बुधवार को बिहार के चतुर्थ कृषि रोड मैप का लोकार्पण किया है। गुरुवार को उनका मोतिहारी तथा शुक्रवार को गया जाने का कार्यक्रम है।

Leave feedback about this

  • Service