N1Live World राष्ट्रपति ट्रंप ने कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने के बाद भीड़ की तरफ फेंका अपना पेन
World

राष्ट्रपति ट्रंप ने कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने के बाद भीड़ की तरफ फेंका अपना पेन

President Trump throws his pen into the crowd after signing executive orders

 

नई दिल्ली, संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ले ली। इस दौरान कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप ने अपनी कलम (पेन) को प्रशंसकों और समर्थकों की भीड़ की तरफ फेंका।

 

डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह कई मायनों में खास और ऐतिहासिक रहा। संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के कुछ समय बाद ही उन्होंने वाशिंगटन के कैपिटल वन एशिया में अपने पहले कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किया। इसके बाद ट्रंप जो किया, उससे उनके समर्थकों और प्रशसंकों की भीड़ खुशी से झूम उठी।

कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करने के बाद, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पेन को सामने समर्थकों की भीड़ में फेंक दिया। उन्होंने सबसे पहले लकड़ी की ट्रे पर रखे पेन को देखा, उनमें से पेन को उठाया और भीड़ की ओर फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने कई पेन भीड़ की ओर फेंके। राष्ट्रपति के पेन पाने के लिए समर्थक उत्साहित नजर आ जाए।

बता दें कि अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के कई बड़े दिग्गज नेताओं ने उनको बधाई दी।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा, “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं। आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!”

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “ब्रिटेन की ओर से, मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में उनके शपथ ग्रहण पर हार्दिक बधाई देता हूं। ब्रिटेन और अमेरिका के बीच विशेष संबंध आने वाले वर्षों में भी फलते-फूलते रहेंगे।”

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ट्रंप को बधाई देते हुए लिखा, “डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई। अमेरिका ऑस्ट्रेलिया का बहुत अच्छा मित्र है। हमारा गठबंधन पहले कभी इतना मजबूत नहीं रहा। मैं आपके साथ मिलकर आगे आने वाले अवसरों और चुनौतियों पर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप को प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी।

 

Exit mobile version