N1Live National प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सिल्क सिटी’ भागलपुर से देश के किसानों को खुशियों की दी सौगात
National

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सिल्क सिटी’ भागलपुर से देश के किसानों को खुशियों की दी सौगात

Prime Minister Modi gave the gift of happiness to the farmers of the country from 'Silk City' Bhagalpur.

धानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक दिवसीय दौरे के क्रम में बिहार पहुंचे और सिल्क सिटी के रूप में चर्चित भागलपुर से देश के किसानों को खुशियों की सौगात दी। इस मौके पर मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहे।

भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में आयोजित पीएम किसान सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री मोदी का प्रवेश अनोखे अंदाज में हुआ। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सजे-धजे खुले वाहन पर खड़े होकर लोगों के बीच से होते हुए मंच तक पहुंचे। इस दौरान दोनों ने समारोह में उपस्थित हजारों लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने यहां से देश भर के किसानों को खुशियों की सौगात देते हुए पीएम किसान सम्मान योजना की 19वीं किश्त जारी की। इसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी गई।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने मोतिहारी में निर्मित राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत विकसित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंडिजिनस ब्रीड्स का भी उद्घाटन रिमोट के जरिए किया। बताया गया कि यह केंद्र किसानों को आधुनिक प्रजनन तकनीकों का प्रशिक्षण देगा और भारतीय नस्लों के पशुओं के प्रजनन को बढ़ावा देगा।

उन्होंने बरौनी में एक दूध उत्पाद संयंत्र का भी उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य तीन लाख दूध उत्पादकों के लिए एक संगठित बाजार बनाना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने भागलपुर में वारिसलीगंज-नवादा-तिलैया रेल खंड के दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज रोड ओवर ब्रिज का उद्घाटन भी किया। इन परियोजनाओं का कुल मूल्य 526 करोड़ रुपये से अधिक है।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय सिन्हा उपस्थित रहे।

Exit mobile version