N1Live Himachal पांच अक्तूबर को कुल्लू दशहरा की रथयात्रा में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Himachal

पांच अक्तूबर को कुल्लू दशहरा की रथयात्रा में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कुल्लू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अक्तूबर को शुरू होने वाले, कुल्लू दशहरा मे भगवान रघुनाथ की रथयात्रा मे शामिल होने के साथ हीं। ढालपुर और रथ मैदान में मात्र 15 से 20 मिनट तक के ठहराव करेगें। पीएम नरेंद्र मोदी जहां से रथयात्रा को देखेंगे, उस जगह को प्रशासन फाइनल करने में जुट गए है। लेकिन इस बात को फाइनल SPG की ओर से किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि, रथयात्रा को देखने के लिए, दो जगहों को चिन्हित किया जाएगा, जहा से प्रधानमंत्री मोदी, भगवान रघुनाथ की रथयात्रा को देखेगें । प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलिकाप्टर से भुंतर हवाई अड्डे में उतरेंगे। यहां से उनका काफिला भुंतर-कुल्लू के बजाय, भुंतर से वामतट होकर गुजरने वाले फोरलेन से, सीधा रथ मैदान स्थित, रथयात्रा स्थल में पहुंचेगा।
पीएम के दौरे में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो, इसके लिए पुलिस विभाग रोडमैप तैयार करने में जुटा है। लाखों लोगों की भीड़ वाले कुल्लू दशहरा में, यातायात सबसे बड़ी चुनौती होगी।

जिला प्रशासन से लेकर पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है, और पीएम के आने को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। बिलासुपर में एम्स के शुभारंभ के बाद, पीएम मोदी कुल्लू दशहरा में भगवान रघुनाथ की रथयात्रा के गवाह बनेंगे। उनकी सालों पुरानी रथयात्रा देखने की ख्वाहिश पूरी होगी।

Exit mobile version