January 21, 2025
Entertainment

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की ममी ओपनिंग सेरेमनी लुक की हॉट तस्वीरें, देसी गर्ल को देख पति निक जोनास ने दिया ये रिएक्शन

Priyanka Chopra shared hot pictures of MAMI opening ceremony look, husband Nick Jonas gave this reaction after seeing the desi girl.

नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा ममी ओपनिंग सेरेमनी लुक: प्रियंका चोपड़ा भले ही परिणीति चोपड़ा की शादी का हिस्सा नहीं बनीं. लेकिन हाल ही में वह मुंबई पहुंचीं, जिसकी वजह ममी की ओपनिंग सेरेमनी थी। देसी गर्ल का एयरपोर्ट लुक जितना शानदार था उतना ही उनका ममी ओपनिंग सेरेमनी लुक भी रॉयल था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 5 तस्वीरें शेयर कर इसकी झलक दिखाई है, जिसकी फैन्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया लुक.प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर पांच तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पियानो के पास खड़ी हैं और हर तस्वीर में एक के बाद एक पोज देती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए देसी गर्ल ने कैप्शन में लिखा, ओपनिंग नाइट. जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल। लुक की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा व्हाइट कलर के आउटफिट में किसी खूबसूरत परी से कम नहीं लग रही हैं।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए फैन्स ने कमेंट में फायर और हार्ट इमोजी छोड़े हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा, आप अभी भी दिल की धड़कन नहीं भूली हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, वह गेम जानती है. हाथ पकड़ें। वहीं फैंस एक्ट्रेस के खूबसूरत लुक की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. आपको बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के लिए भले ही प्रियंका चोपड़ा भारत नहीं आईं। लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बहन का सपोर्ट जरूर किया. इतना ही नहीं, उन्होंने बिग बॉस 17 में अपनी चचेरी बहन मन्नारा चोपड़ा के समर्थन में एक संदेश भी डाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

Leave feedback about this

  • Service