January 21, 2025
National

धार पहुंची प्रियंका गांधी ने कहा, राजा जा रहा है और अब रोजगार के लिए होगी वोटिंग

Priyanka Gandhi reached Dhar and said, Raja is leaving and now voting will be for employment.

धार, 5 अक्टूबर । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और मध्य प्रदेश प्रदेश दोनों ही सरकार पर जमकर हमले बोले और कहा कि अब तो यहां की जनता भी कहने लगी है कि इस बार राजा जा रहा है और उनका वोट रोजगार के लिए जाएगा।

प्रियंका गांधी ने धार जिले के राजगढ़ में आयोजित जन आक्रोश सभा में भाजपा सरकार पर हमला किया और कहा कि बीते 18 साल में इस प्रदेश में भाजपा के शासनकाल में ढाई सौ से ज्यादा घोटाले हुए हैं, मगर इन घोटाले बाजों के यहां कोई भी जांच एजेंसी नहीं भेजी गई जबकि इन जांच एजेंसियों को सबके घर भेज दिया जाता है। किसी ने उनके खिलाफ बोला और वहां ईडी पहुंच जाती है। फिल्म के अभिनेताओं के घर भी ईडी पहुंच जाती है, मगर यहां के अधिकारियों और नेताओं के यहां ईडी नहीं पहुंची।

प्रियंका गांधी ने धार दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि मैं जब यहां आ रही थी तो नौजवानों से मैंने पूछा क्या लगता है इस बार के चुनाव में क्या होने वाला है। वह कहने लगे राजा जा रहा है और उनका वोट रोजगार देने वालों के लिए होगा।

प्रियंका गांधी ने राज्य में हुए घोटालों का जिक्र करते हुए कहा पोषण आहार, मिड डे मील, सर्व शिक्षा अभियान, स्कॉलरशिप, भर्ती परीक्षा, कारम डेम में भी घोटाला हुआ है। यहां व्यापम घोटाले में तो 50 से अधिक लोगों की मौत तक हुई है। सवाल है कि क्या इन्होंने इसकी जांच कराई?

प्रियंका गांधी ने यहां पहुंचने पर सबसे पहले मोहनखेड़ा तीर्थ के गुरु मंदिर में जाकर ट्रस्टियों से मुलाकात की और पूजा भी की।

Leave feedback about this

  • Service