N1Live Entertainment प्रियंका तालुकदार ने सफेद बिकिनी पहनकर शेयर की बोल्ड तस्वीरें, फैंस बोले- ‘हॉट स्टफ’
Entertainment

प्रियंका तालुकदार ने सफेद बिकिनी पहनकर शेयर की बोल्ड तस्वीरें, फैंस बोले- ‘हॉट स्टफ’

Priyanka Talukdar shared bold pictures wearing a white bikini, fans said - 'Hot stuff'

प्रियंका तालुकदार: एकता कपूर की एक्ट्रेस प्रियंका तालुकदार इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी चर्चा में हैं। हो भी क्यों नहीं, आखिर प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी इतनी सारी हॉट तस्वीरें पोस्ट की हैं। मशहूर वेब सीरीज की हीरोइन प्रियंका तालुकदार ने व्हाइट बिकिनी में फोटो पोस्ट कर अपने फैंस के होश उड़ा दिए हैं.

दरअसल, प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी व्हाइट बिकिनी तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि यह लॉन्जरी सेट विक्टोरिया सीक्रेट ब्रांड का है, जो अब भारत में भी उपलब्ध है। विक्टोरिया सीक्रेट ब्रांड की तारीफ करते हुए प्रियंका ने लिखा, “यह ड्रीम एंजेल लॉन्ग लाइन ब्रा सेट मेरा नया जुनून है और मैं इससे बाहर नहीं निकल सकती।” यह बिकनी सेट न केवल मुझ पर फिट बैठता है बल्कि ऐसा लगता है कि यह सिर्फ मेरे लिए ही बनाया गया है। मैं इसके लेसी वर्क से बहुत प्रभावित हूं. साथ ही इसे श्रग के साथ स्टाइल करना भी मेरे लिए बहुत आसान था। वह अपने फैन्स से कहती नजर आईं कि अगर आप भी विक्टोरिया सीक्रेट इंडिया का कलेक्शन देखना चाहते हैं तो आप इसके फीनिक्स पैलेडियम मुंबई या एंबिएंस मॉल वसंत कुंज भी जा सकते हैं। बता दें, प्रियंका तालुकदार इस लॉन्जरी सेट की तारीफ करते हुए इस ब्रांड का प्रमोशन भी करती नजर आईं.

हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि प्रियंका ने इस तरह बिकिनी पहनी है लेकिन ऐसा लगता है कि वह विक्टोरिया सीक्रेट ब्रांड से काफी प्रभावित हैं। इससे पहले भी प्रियंका ने ब्लैक श्रग के साथ पिंक बिकिनी में क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की थी. लेकिन इस फोटो में भी वह जॉन जैकब के सनग्लासेज को प्रमोट करती नजर आईं.

वहीं, इससे पहले भी प्रियंका ने परफ्यूम को प्रमोट करते हुए व्हाइट बिकिनी में फोटो डाली थी, जिसे फैन्स ने हॉटनेस करार दिया था।

हालांकि, प्रियंका इंस्टाग्राम पर अपनी खूब तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। बेशक उनके इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर्स नहीं हैं, लेकिन उनके फैंस अक्सर उनकी फोटो और फोटो को फॉलो करते हैं और उनकी हर फोटो पर हजारों लाइक और कमेंट करते हैं. डीप नेक टॉप पहनकर कैमरे के सामने आईं श्वेता तिवारी की बेटी पलक, सोशल मीडिया पर लगाई आग

Exit mobile version