May 14, 2025
Entertainment

प्रियंका ने पहनी हबी निक की जैकेट, ऑल ब्लैक में बोलीं- ‘पति जैसी जैकेट’

Priyanka wore hubby Nick’s jacket, said in all black – ‘Jacket like husband’

मुंबई, 22 नवंबर । ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा का सोशल मीडिया से खासा लगाव है, जहां वह अपने फैंस के साथ कनेक्ट रहती हैं। ‘देसी गर्ल’ ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह हबी निक जोनास की जैकेट पहने नजर आ रही हैं।

इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर अपनी एक हसीन तस्वीर शेयर कर ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा “पति जैसी जैकेट वाली सुबह।”

निक की ब्लैक जैकेट में प्रियंका बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। लुक को परफेक्ट टच देने के लिए उन्होंने एक टाइट पोनी की और स्टाइल में सेल्फी ली। ब्लैक शूज और ट्राउजर में उनका ऑल ब्लैक लुक कमाल का लग रहा है।

इससे पहले सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली अभिनेत्री ने तस्वीरों की सीरीज के साथ एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह हेयर स्टाइल करवाती नजर आ रही हैं। पर्सनल हो या प्रोफेशनल प्रियंका हर तरह की पोस्ट फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं।

लेटेस्ट पोस्ट के साथ ‘बेवॉच’ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “सूरज के साथ खेल रही हूं।” पोस्ट में अभिनेत्री ने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की झलक भी दिखाई।

प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कॉमेडी फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उनकी झोली में कार्ल अर्बन के साथ ‘द ब्लफ’ भी है, जिसमें वह एक समुद्री डाकू की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अतिरिक्त वह अपनी हिट प्राइम वीडियो सीरीज ‘सिटाडेल’ के दूसरे सीजन में नजर आएंगी।

उनके पास फरहान अख्तर निर्देशित ‘जी ले जरा’ भी है, जिसमें लीड रोल में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी नजर आएंगी।

Leave feedback about this

  • Service