December 15, 2025
National

‘धुरंधर’ की सक्सेस पर निर्माता-निर्देशक सुभाष घई का सवाल, ‘क्या जरूरी है, मेकर्स, कंटेंट या स्टार्स?’

Producer-director Subhash Ghai’s question on the success of ‘Dhurandhar’, ‘What is important, makers, content or stars?’

फिल्म निर्देशक और निर्माता सुभाष घई बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही फिल्मों पर अपनी राय देते हैं। अब उन्होंने फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर कुछ ऐसी बात कही है, जो बड़े फिल्मी सितारों को थोड़ी चुभ सकती है। निर्माता ने फिल्म के अच्छे कंटेंट और मेकर्स पर फोकस करने की बात कही है, बड़े स्टार्स पर नहीं।

सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया और अच्छे कंटेंट, मेकर्स और स्टार्स की बात की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मैंने कल कोमल नाहटा से पूछा कि अगर ‘धुरंधर’, ‘सैयारा’ और ‘लालो’ जैसी फिल्मों को दर्शक बहुत पसंद करें, तो ज्यादा क्या काम करता है? कंटेंट या मेकर्स या स्टार्स? उन्होंने मुझे तुरंत जवाब दिया कि कंटेंट और मेकर्स। स्टार्स तो सोने पर सुहागा हैं।

निर्माता ने आगे लिखा, ”अगर स्टार्स पहले है तो हम क्या सीखते हैं? क्या अच्छे मेकर्स के साथ सही एक्टर्स के बजाय स्टार्स के पीछे भागना सही है। 80-90 के दशक के सिनेमा में भी ऐसा ही था। निर्माता के पोस्ट पर यूजर्स भी रिएक्ट कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि फिल्म की अच्छी कहानी और किरदार ही किसी फिल्म को अच्छा बनाते हैं। एक यूजर ने लिखा, “मिस्टर धर कितने क्रिएटिव दिमाग वाले हैं। यह फिल्म ओरिजिनल काम करने की ताकत का सबूत है।”

‘धुरंधर’ के रिलीज के बाद से भी फिल्म की स्टारकास्ट और उनकी एक्टिंग स्किल्स की तारीफ हो रही है, ना कि मेकर्स और कंटेंट की। 80 से 90 के दशक में भी जो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती थीं, उनमें भी फिल्म की लीड कास्ट की तारीफ होती थी, न कि निर्देशक, राइटर या फिर पर्दे के पीछे काम करने वाले लोगों की।

‘धुरंधर’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। यह फिल्म एक हफ्ते में ही अपना बजट निकालने में कामयाब रही है। वहीं, ‘धुरंधर पार्ट-2’ की जानकारी देते हुए आर. माधवन ने कहा कि फिल्म अगले साल रिलीज होगी। यह सिर्फ फिल्म का ट्रेलर है। पूरी पिक्चर पार्ट-2 में दिखने वाली है।

Leave feedback about this

  • Service