N1Live National बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ राजौरी में विरोध प्रदर्शन
National

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ राजौरी में विरोध प्रदर्शन

Protest in Rajouri against violence against Hindus in Bangladesh

राजौरी, 8 दिसंबर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सनातन धर्म सभा राजौरी के बैनर तले हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा की और प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र दोनों से पड़ोसी देश में हिंदुओं के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह किया।

यह विरोध मार्च शहर के अंबेडकर पार्क से शुरू होकर तमाम जगहों पर गया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और हिंसा को रोकने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी भी की।

साथ ही सनातन धर्म सभा के प्रतिनिधियों ने राजौरी के सहायक आयुक्त राजस्व (एसीआर) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भारत सरकार से बांग्लादेश और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर इस मुद्दे का समाधान करने और हिंदू समुदाय को और अधिक नुकसान से बचाने के लिए तुरंत कदम उठाने की अपील की गई।

प्रदर्शन करने आए अंशुमान चोपड़ा ने आईएएनएस से कहा, “बांग्लादेश की कट्टरपंथी सरकार जो हिंदुओं के खिलाफ काम कर रही है, हिंदुओं का कत्लेआम कर रही है, यहां तक कि उनकी बहू-बेटियों की इज्जत लूट रही है, उसे शर्म आनी चाहिए। मैं भारत के गृह मंत्री और प्रधानमंत्री को कहना चाहता हूं कि बांग्लादेश को पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक से भी बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है। अगर बांग्लादेश हमारी सरहदों पर अपने ड्रोन का इस्तेमाल कर सकता है, तो हमें उन्हें तोड़ने का उपाय भी पता है। बांग्लादेश को यह नहीं भूलना चाहिए कि जब 1971 में पाकिस्तान ने उनकी बहू-बेटियों की इज्जत लूटी थी, तब भारत बड़े भाई की तरह उनके बच्चों, महिलाओं और उनके देश के साथ खड़ा था। आज वहां बैठी कट्टरपंथी सरकार को शर्म आनी चाहिए कि वहां अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ इतना बड़ा कत्लेआम किया जा रहा है।”

एक अन्य प्रदर्शनकारी निशु दत्ता ने कहा, “आज का हमारा प्रदर्शन बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर है। यह सब बांग्लादेश सरकार के खिलाफ है। हम सब सनातनी एक सनातन के बैनर के नीचे आकर भारत सरकार से अनुरोध करते हैं कि जो भी बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहा है, वह बंद होना चाहिए। हमें वहां हिंदुओं को जल्दी से जल्दी बचाना चाहिए।

राधीश शर्मा ने कहा, “आज का विरोध बांग्लादेश के खिलाफ था, मोहम्मद यूनुस की सरकार के खिलाफ था। मैं भारत सरकार को कहना चाहता हूं कि अगर आपने बांग्लादेश के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की तो किसी भी देश में बैठे हिंदू, चाहे वो भारत हो या कोई और देश वह ऐसे ही विरोध प्रदर्शन करता रहेगा। मैं एक बार फिर मोहम्मद यूनुस को चेतावनी देता हूं कि उनको शर्म आनी चाहिए, आप अलगाववादी सोच के नेता हैं, आप एक आतंकवादी देश बना रहे हैं, आपको इस बात पर शर्म आनी चाहिए। जिस समय आप भूखे मर रहे थे, उस समय भारत ने बड़े भाई की तरह खड़ा होकर आपके लोगों को खाना खिलाया था। इसलिए मैं एक बार फिर मोहम्मद यूनुस को चेतावनी देता हूं कि वो वहां के हिंदुओं को परेशान करना बंद करें।”

Exit mobile version