N1Live Entertainment एक्शन के जुनून में डूबे पुलकित सम्राट, ‘राहु केतु’ के लिए सीखी बो-स्टाफ फाइटिंग
Entertainment

एक्शन के जुनून में डूबे पुलकित सम्राट, ‘राहु केतु’ के लिए सीखी बो-स्टाफ फाइटिंग

Pulkit Samrat is passionate about action, learns bo-staff fighting for 'Rahu Ketu'

अभिनेता पुलकित सम्राट जल्द ही फिल्म ‘राहु केतु’ के साथ दर्शकों को हंसाने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने फिल्म की रिलीज से पहले दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए बिहाइंड-द-सीन के कुछ वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए।

बीटीएस क्लिप्स में पुलकित को बो स्टाफ के साथ एक्शन मूव्स की प्रैक्टिस करते हुए दिखाया गया है। इसमें वे स्टंट टीम के साथ कॉम्बैट सीन की प्रैक्टिस कर रहे हैं और हर मूव को परफेक्ट बनाने की कोशिश में जुटे हैं। पुलकित ने बताया कि उन्होंने इसकी तैयारी के लिए सुबह जल्दी उठकर ट्रेनिंग की और होटल के कमरे में देर रात तक प्रैक्टिस की।

वीडियो शेयर कर अभिनेता ने लिखा, “जब पहली बार मुझे पता चला कि केतु बो स्टाफ के साथ फाइट करेगा, तब मुझे अंदाज़ा नहीं था कि मैं इससे इतना गहराई से जुड़ जाऊंगा। जो चीज एक एक्शन जरूरत के तौर पर शुरू हुई थी, वो धीरे-धीरे एक जुनून बन गई। अपने एक्शन मूव्स को परफेक्ट बनाने के लिए मैंने न सिर्फ कई रेफरेंस वीडियोज देखे, बल्कि जहां कहीं समय मिलता बो स्टाफ के साथ प्रैक्टिस करने में जुट जाता। हालांकि शूटिंग शुरू होने से पहले मैंने इसके साथ इतनी प्रैक्टिस कर ली थी कि शूटिंग शुरू होते-होते मेरे लिए यह सिर्फ एक प्रॉप नहीं रहा, बल्कि केतु का ही एक भाग बन गया था। यकीन मानिए स्क्रीन पर दिखने वाले कुछ सेकंड्स के पीछे हफ्तों की मेहनत, चोटें और ढेर सारा पैशन छुपा होता है। यही एक्टर होने का जादू है क्योंकि हर किरदार आपको कुछ नया सिखाता है।”

फिल्म ‘राहु केतु’ प्राचीन पौराणिक कथाओं को नए और फ्रेश सिनेमाई अंदाज में प्रस्तुत करेगी। साथ ही उनकी आध्यात्मिक भावना को भी बनाए रखेगी।

यह फिल्म कॉमेडी, फैंटेसी और एडवेंचर का मिश्रण है। फिल्म में पुलकित सम्राट केतु के रोल में हैं, जबकि वरुण शर्मा राहु के किरदार में नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी ‘फुकरे’ से जानी-पहचानी है। फिल्म में शालिनी पांडे, चंकी पांडे, पीयूष मिश्रा जैसे कलाकार भी हैं। निर्देशक विपुल विग ने इसे लिखा और डायरेक्ट किया है।

यह फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी के साथ ही यह दर्शकों को एक्शन से भरपूर, हंसी-मजाक वाला और भव्य पौराणिक अनुभव देने का वादा करती है।

Exit mobile version