January 16, 2025
Punjab

पंजाब : नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेने पर सीएम मान ने दी बधाई

Punjab: CM Mann congratulated newly elected MLAs on taking oath

चंडीगढ़, 2 दिसंबर । पंजाब में विधानसभा उपचुनाव जीतने वाली आम आदमी पार्टी (आप) के तीन विधायकों ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली।

आम आदमी पार्टी के इशांक चैबेवाल ने चैबेवाल निर्वाचन क्षेत्र के विधायक के रूप में शपथ ली, वहीं हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने गिद्दड़बाहा के विधायक के रूप में और गुरदीप रंधावा ने डेरा बाबा नानक के विधायक के रूप में शपथ ली।

स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने आम आदमी पार्टी के तीनों विधायकों को शपथ दिलाई। इस दौरान सीएम भगवंत मान और आप पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा भी मौजूद रहे।

भगवंत मान ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ लेने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शपथ लेने वाले विधायक अपने हलकों के मुद्दों को विधानसभा में उठाने का काम करेंगे। वहीं कांग्रेस विधायक की तरफ से शपथ न लेने पर उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर को शपथ लेने की बात सामने आई है। यह उनका अधिकार है, हम इस पर कुछ नही कहना चाहेंगे।

बता दें कि बरनाला से उपचुनाव जीतने वाले कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों आज शपथ नहीं लेंगे। वह 4 दिसंबर को पद की शपथ लेंगे। इस संबंध में उन्होंने विधानसभा को जानकारी दे दी है। इस मौके पर उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।

वहीं श्री अकाल तख्त सहिब की तरफ से सुखबीर बादल को लेकर सुनाई जाने वाली सजा को पर सीएम मान ने कुछ कहने से इंकार कर दिया।

शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा के उद्घाटन पर बीजेपी के विरोध को लेकर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि भाजपा एक धार्मिक पार्टी है और उनका देश से कोई लेना-देना नहीं है। भगत सिंह की प्रतिमा का उद्घाटन 4 दिसंबर को होगा। भगत सिंह पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। वह सबके हैं। पहली बार 30 से 35 फीट की उनकी मूर्ति बनी है। उन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। एयरपोर्ट का नाम भगत सिंह पर रखने के बीजेपी के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा जब इनका राज था, उस समय नाम नही रखवाया, बीजेपी को शर्म आनी चाहिए।

Leave feedback about this

  • Service