January 2, 2026
National

पंजाब पुलिस का ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के 306वें दिन 49 नशा तस्कर गिरफ्तार

Punjab Police arrests 49 drug peddlers on Day 306 of ‘War Against Drugs’ campaign

पंजाब में नशे और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में अभियान के 306वें दिन भी पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 49 नशा तस्करों को काबू किया। इस दौरान 468 ग्राम हेरोइन और बड़ी संख्या में नशीली गोलियां बरामद की गईं।

पंजाब में नशे और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान का असर साफ तौर पर दिखाई देने लगा है। पिछले 10 महीनों में पंजाब पुलिस ने कुल 1,849 किलो नशीले पदार्थ समेत 42 हजार से ज्यादा नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से अब तक 29,351 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।

पुलिस का कहना है कि यह अभियान बिना किसी दबाव के लगातार जारी रहेगा और नशा माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत छोटे से छोटे और बड़े से बड़े तस्कर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि प्रदेश से नशे के सौदागरों को पूरी तरह से समाप्त किया जा सके।

इसी बीच पंजाब सरकार ने सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 की भी शुरुआत कर दी है। परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर ने कहा कि ट्रैफिक नियम तोड़ना सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि अपनी और दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सड़क सुरक्षा माह के तहत पूरे महीने स्कूलों, कॉलेजों और सड़कों पर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज रफ्तार और मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान किया गया है।

सरकार के मुताबिक सड़क सुरक्षा फोर्स की तैनाती के बाद हाईवे पर होने वाली मौतों में करीब 50 प्रतिशत तक कमी दर्ज की गई है।

Leave feedback about this

  • Service