March 19, 2024
Chandigarh Punjab

3 राज्यों के सीएम ने एक मंच से दी शहीदों को श्रद्धांजलि, परिजनों को दी आर्थिक मदद

चण्डीगढ़ , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव रविवार को चंडीगढ़ के टेगोर थिएटर में पहुँचे और किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 712 किसानों, गलवान घाटी एवं लद्दाख के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों की आर्थिक मदद भी की। इस आयोजन में किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 712 किसानों के परिजनों को 3-3 लाख एवं गलवान घाटी एवं लद्दाख के शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक मदद दी गई।

किसान चाहें तो सरकार बदल सकते हैं- चंद्रशेखर राव 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि किसान चाहें तो सरकार बदल सकते हैं। राव ने स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब के योगदान और कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति लाने की भी सराहना की। केसीआर ने पंजाब को एक महान राज्य बताया। मृतक किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए आयोजित कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि अफसोस है कि 75 साल की आजादी के बाद भी हमें ऐसी सभाएं करनी पड़ती है। किसान आंदोलन चलाते हुए और केंद्र सरकार को कानून वापस लेने के मजबूर करने वाले किसानों को मैं सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं।

किसान को आर्थिक मजबूत करने की है जरूरत – केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें गर्व है उन जवानों पर जिन्होंने गलवान घाटी में शहादत दी, उन किसानों पर जिन्होंने किसानी को बचाने के लिए एक साल तक संघर्ष किया और इस दौरान अपनी शहादत दी। पंजाब में हमारी सरकार बनने के बाद हमारी कोशिश है किसानों की आमदनी को कैसे बढ़ाया जाए।

किसानों को कर्ज माफ करना नहीं, बल्कि उन्हे कर्ज मुक्त करना है- भगवंतमान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि किसानों के संघर्ष और उनकी शहादत को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं खुद एक किसान का बेटा हूं, किसानों के दर्द को भली भांति समझता हूं। पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार का मिशन किसानों को कर्ज माफ करना नहीं, बल्कि उन्हे कर्ज मुक्त करना है।

 

Leave feedback about this

  • Service