हिमाचल प्रदेश, में देवियों के दर्शनों के लिए परिवार सहित पहुंचे, पंजाबी सिंगर मिक्का सिंह और दलेर मेहंदी। दोनो ने बीते बुधवार को परिवार सहित सबसे पहले ज्वालामुखी मन्दिर में शीश नवाया. उसके उपरांत रात के समय करीब 9 बजे माँ ब्रजेश्वरी देवी मन्दिर में हाज़री लगाई, इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश बहुत शांत और सुन्दर जगह है. यहां के लोग भी काफी शांत स्वभाव के होते हैं. उन्होंने बताया कि बह लम्बे अर्से बाद हिमाचल आए, उन्हे हिमाचल में काफी बदलाव देखने को मिला और इस बार हिमाचल के सफ़र में कोई परेशानी नहीं हुई उन्होने कहा कि जो लोग स्वीजरलैंड अमेरिका घूमते हैं उन्हे सबसे यही कहना चाहते है कि हिमाचल प्रदेश की तरह कोई खूबसूरत जगह नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि अब वह कांगड़ा माँ के दरबार में हाज़री लगाने के बाद माँ चामुण्डा के दरबार भी जायेंगे.
Himachal
देवियों के दर्शन के लिए परिवार सहित हिमाचल पहुंचे, पंजाबी सिंगर मिक्का सिंह और दलेर मेहंदी
- September 22, 2022
- 3 years ago


Leave feedback about this