January 24, 2026
National

डोडा में हुए हादसे में पंजाब का लाल जोबनप्रीत सिंह शहीद, सीएम भगवंत मान ने जताया शोक

Punjab’s son Jobanpreet Singh martyred in Doda accident, CM Bhagwant Mann expresses grief

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को जवानों से भरी एक वाहन के खाई में गिरने से 10 जवान शहीद हो गए थे। इस हादसे में पंजाब के रोपड़ जिले के गांव चनौली निवासी 23 वर्षीय जवान जोबनप्रीत सिंह भी शहीद हो गए। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जोबनप्रीत सिंह की शहादत पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद जोबनप्रीत सिंह की शहादत पर पूरे प्रदेश को गर्व है।

मुख्यमंत्री ने शहीद जवान के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि देश के प्रति उनके साहस, कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के डोडा में जवानों से भरी एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 10 बहादुर जवान शहीद हो गए थे। उन शहीदों में जिला रोपड़ के गांव चनौली के 23 वर्षीय नौजवान जोबनप्रीत सिंह के शहीद होने की दुखद खबर मिली है। परिवार के प्रति गहरी संवेदना। देश के प्रति शहीद जवान के साहस को हम नमन करते हैं। इस कठिन घड़ी में सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।”

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में सेना के 10 जवान शहीद हो गए थे। जानकारी के अनुसार, वाहन में कुल 17 जवान सवार थे। यह वाहन भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय सड़क पर खन्नी टॉप के पास से गुजर रहा था और एक ऊंचाई वाली चौकी की ओर जा रहा था। इसी बीच, वाहन अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा।

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत कई नेताओं ने दुख जताया। तमाम नेताओं ने शहीद जवानों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

Leave feedback about this

  • Service