N1Live Entertainment देश भर में धमाल मचा रही ‘पुष्पा 2’, किसी ने बताया ‘पैसा वसूल’ तो किसी ने कहा ‘ब्लॉकबस्टर’
Entertainment

देश भर में धमाल मचा रही ‘पुष्पा 2’, किसी ने बताया ‘पैसा वसूल’ तो किसी ने कहा ‘ब्लॉकबस्टर’

'Pushpa 2' is making waves across the country, someone called it 'Paisa Vasool' and someone called it 'Blockbuster'

मुंबई, 6 दिसंबर । अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर मोस्टअवेटेड ‘पुष्पा 2’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म को लेकर देश भर में दर्शकों का उत्साह चरम पर है। सिनेमाघरों के बाहर जुटी भीड़ में से किसी ने ‘पुष्पा 2’ को ‘सुपरहिट’ तो किसी ने ‘ब्लाकबस्टर’ बताया।

साउथ से लेकर हिंदी भाषी राज्यों में भी ‘पुष्पा 2’ देखने के लिए दर्शक परिवार के साथ सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। अल्लू अर्जुन की एक्टिंग और एक्शन को पसंद करने वाले दर्शकों ने ‘पुष्पा 2’ को 10 में से 10 मार्क्स दिए।

बिहार में ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर दर्शकों में खूब जोश दिखा। पटना में रीजेंट फन सिनेमा के ऑपेरशन हेड संजीव पांडेय ने बताया, “फिल्म को लेकर बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इतने दिनों के बाद इतनी भीड़ सिनेमा हॉल में देखने को मिली। हमारे सिनेमा हॉल में ‘पुष्पा 2’ का पांच शो चल रहा है। देश में हमारा पहला हॉल है, जहां सुबह 7.30 बजे से शो शुरू किया जा रहा। रविवार तक के लिए सभी शो की टिकट एडवांस में बुक हो चुकी है।”

पटना के साथ ही कर्नाटक और बेंगलुरु में दर्शकों का क्रेज देखने को मिला। सिनेमा हॉल के बाहर जुटी उत्साहित भीड़ ने ‘पुष्पा 2’ को “बहुत बढ़िया” बताया और ‘पुष्पा’ के अंदाज में कहा, “पुष्पा झुकेगा नहीं। पहले पार्ट से बढ़िया है, मैं अंदर रोकर आया हूं, अब ‘पुष्पा 3’ का इंतजार है। अल्लू अर्जुन कभी नहीं झुकेगा।“

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दर्शकों ने साउथ सुपरस्टार की मूवी को “शानदार” बताया। सिनेमा हॉल के बाहर जुटे लोगों ने ‘पुष्पा 2’ के गाने हों या एक्शन, सभी को बेहतरीन बताया।

‘पुष्पा 2’ को लेकर जोश राजस्थान में भी कहीं से कम नहीं है। अजमेर में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2’ देखकर बाहर निकले लोगों ने कहा, ” ‘पुष्पा 2’ पहले वाली मूवी ‘पुष्पा’ से भी बेहतरीन है। फिल्म के डायलॉग, गाने, एक्शन और एक्टर्स की एक्टिंग शानदार है। फिल्म ब्लॉकबस्टर है।”

Exit mobile version