January 20, 2025
National

बर्थडे पर पत्नी परिणीति संग दशाश्वमेघ घाट पहुंचे राघव चड्ढा, मां गंगा की आरती कर हुए भाव–विभोर

Raghav Chadha reached Dashashwamedh Ghat with wife Parineeti on his birthday, was emotional after performing the aarti of Mother Ganga.

नई दिल्ली/वाराणसी 11 नवंबर । आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अपना जन्मदिन इस बार आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रंगों में रंगी काशी नगरी में मनाया। जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आप सांसद राघव चड्ढा ने पत्नी और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में हिस्सा लिया और मां गंगा के समक्ष अपने जीवन के नए वर्ष के लिए आशीर्वाद मांगा।

राघव चड्ढा ने आरती के बाद कहा, “गंगे तव दर्शनात् मुक्ति”…अपने जीवन के नए वर्ष की शुरुआत मोक्ष दायनी, पतित पावनी मां गंगा के चरणों का आशीर्वाद लेकर किया। गंगा मां से देश की समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। दशाश्वमेघ घाट की शाम की मां गंगा की आरती में सम्मिलित होकर अत्यंत भाव-विभोर हूं। यहां की दिव्यता का अनुभव अद्भुत, आध्यात्मिक और अलौकिक है। काशी की ऊर्जा महसूस कर आनंदित, प्रफुल्लित और रोमांचित महसूस कर रहा हूं। हर-हर गंगे!”

इस मौके पर उनके परिवार वाले भी मौजूद रहे। गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने उन्हें अंग वस्त्र और प्रसाद भी भेंट किया।

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने पति और आप सांसद राघव चड्ढा के जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया है। साथ ही परिणीति ने पति के लिए लव नोट भी लिखा। परिणीति चोपड़ा ने इंस्टा पर लिखा, ” जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे रागी। आपकी शालीनता, ईमानदारी, धैर्य और मैच्योरिटी मुझे हर दिन एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करती है। आप ऐसे ही मुझे लीड करते रहें और मुझे स्ट्रॉन्ग बनना, इमोशन की वेल्यू, सम्मान और प्रेम का सच्चा अर्थ ये सब मुझे सिखाते रहें।”

परिणीति चोपड़ा ने आगे लिखा, ”मैं आपसे ऐसे ही सीखती रहूंगी और ये वादा करती हूं। मेरे आस-पास के सभी लोग यही कहते हैं, क्योंकि यह सच है। क्योंकि सब आप जैसे जेंटलमैन नहीं होते। मुझे खुशी है कि भगवान ने मुझे उन सबमें से सबसे अच्छा इंसान दिया।”

बता दें कि राघव चड्ढा और फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा पिछले साल राजस्थान के उदयपुर में लीला पैलेस होटल में शादी के बंधन में बंधे थे। उनके भव्य विवाह समारोह में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे।

Leave feedback about this

  • Service