March 22, 2025
Uttar Pradesh

राहुल गांधी, अखिलेश और ममता देखें छावा, तब पता चलेगा क्रूरता का दूसरा नाम है औरंगजेब : केशव प्रसाद मौर्य

Rahul Gandhi, Akhilesh and Mamta should watch Chhava, then they will know that Aurangzeb is another name for cruelty: Keshav Prasad Maurya

लखनऊ, 22 मार्च । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि ‘छावा’ जैसी फिल्म बहुत पहले बननी चाहिए थी। इस फिल्म को “मुस्लिम परस्त राहुल गांधी और उनके दरबारी अखिलेश यादव तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी” को देखना चाहिए, तब उन्हें पता चलेगा कि “क्रूरता का दूसरा नाम औरंगजेब है”।

केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार को ‘छावा’ देखने पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “आज यह फिल्म देखने हम अपने साथियों के साथ आए हुए हैं। जय शिवाजी, जय संभाजी।”

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख कभी आबू आजमी तो कभी अपने सांसद के बयान पर चुप हो जाते हैं। इसका जवाब प्रदेश और देश भी चाहता है।

‘छावा’ फिल्म को बैन करने की मांग कई मौलाना के उठाने वाले सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह फिल्म बैन नहीं होगी। इस प्रकार की फिल्में अभी तक बनने से रुकती थीं। इस प्रकार की फिल्म और बननी चाहिए। देश को सच जानना चाहिए। देश सच नहीं जानेगा तो उनके अंदर यही होगा कि शायद कोई मुगल आक्रमणकारी बहुत अच्छे शासक रहे होंगे।

उन्होंने कहा, “मुगल आक्रमणकारी और अत्याचारी का दूसरा नाम औरंगजेब है। उनका महिमामंडन करने वालों के प्रति जनता अपनी धारणा बनाएगी।”

उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। रिलीज के कई सप्ताह बीत जाने के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। ‘छावा’ का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। फिल्म में विक्की कौशल ने अपने अभिनय से मुख्य किरदार में जान फूंकी है। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है।

मराठा साम्राज्य और उसके गौरव वीर संभाजी महाराज पर बनी फिल्म ‘छावा’ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सराहना कर चुके हैं। विक्की कौशल ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए इसे शब्दों से परे सम्मान बताया था।

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में हैं। इस प्रोजेक्ट में रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब, डायना पेंटी ने जीनत-उन-निसा बेगम, आशुतोष राणा ने हम्बीराव मोहिते और दिव्या दत्ता ने सोयराबाई की भूमिका निभाई है।

सिनेमाघरों में 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है। बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त धमाल मचाए हुए है।

Leave feedback about this

  • Service