N1Live National राहुल गांधी ने हरियाणा में ‘आप’ से गठबंधन की इच्छा जताई, शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर कसा तंज
National

राहुल गांधी ने हरियाणा में ‘आप’ से गठबंधन की इच्छा जताई, शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर कसा तंज

Rahul Gandhi expressed desire for alliance with 'AAP' in Haryana, Shahnawaz Hussain took a dig at Congress

नई दिल्ली, 3 सितंबर । हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। ऐसे में कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है। इस बीच राहुल गांधी ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन की इच्छा जाहिर की है। इस पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर तंज कसा है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस को पता चल गया है वह जीतने वाली नहीं है। इसलिए लास्ट वक्त में कांग्रेस कुछ उपाय कर रही है। कांग्रेस को मालूम है कि फिर से हरियाणा में भाजपा की सरकार आने वाली है। इसलिए वह किसी से भी गठबंधन करने को कह रहे हैं।

भाजपा नेता ने आगे कहा कि उनका कहना है कि गठबंधन आम आदमी पार्टी से कर लो। लेकिन वहां के आम आदमी का गठबंधन तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ है। भाजपा ने दस साल में जो विकास कार्य किए हैं वह सभी को मालूम हैं।

भाजपा राज्य में फिर से सरकार बनाएगी। कांग्रेस कुछ भी कोशिश कर ले या किसी से भी गठबंधन कर ले, लेकिन सरकार भाजपा की बनेगी।

बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया है। इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह मामला अदालत में विचाराधीन है। इस पर अदालत ने अगली तारीख दी है। मामला कोर्ट में है इसलिए इस पर अभी कुछ बोलना उचित नहीं है।

बता दें कि राहुल गांधी हरियाणा में लोकसभा की तर्ज पर विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन चाहते हैं। लेकिन ‘आप’ पहले ही राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कहते आए हैं कि हम अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

ज्ञात हो कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। हरियाणा में एक चरण में चुनाव होगा। हरियाणा में पांच अक्टूबर को मतदान होना है, जबकि नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित होंगे।

Exit mobile version