N1Live National राहुल गांधी मानसिक रूप से बीमार हो गए, उन्हें समझ नहीं आ रहा हम चुनाव कैसे जीतें: सम्राट चौधरी
National

राहुल गांधी मानसिक रूप से बीमार हो गए, उन्हें समझ नहीं आ रहा हम चुनाव कैसे जीतें: सम्राट चौधरी

Rahul Gandhi has become mentally ill, he does not understand how to win the elections: Samrat Chaudhary

दानापुर, 18 नवंबर । बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को दानापुर में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर तंज कसा है। उनका कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि देश को गांधी परिवार और बिहार को लालू परिवार ने बर्बाद किया।

सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। लगातार तीन बार चुनाव हारने के बाद अब उनको यह समझ नहीं आ रहा है कि हम कैसे जीतें?

वहां के विकास के लिए कांग्रेस की सरकार ने ही नींव डाली थी, उसको आगे बढ़ाने का काम शिंदे सरकार कर रही है। इसमें दो मत कहां हैं? राहुल गांधी को यह याद ही नहीं है कि उनके पिता, मां, दादी और पंडित नेहरू ने किस तरह इस देश में मंडल कमीशन का विरोध किया। वो कितनी चीजों के लिए माफी मांगेंगे?

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार में सिर्फ लालू प्रसाद यादव का परिवार दोषी हो सकता है, उसी तरह देश में राहुल गांधी का परिवार दोषी है। यह साफ है, बिहार लालू प्रसाद यादव के चलते पिछड़ा है और देश गांधी परिवार के चलते पिछड़ा है?

आज यदि ओबीसी का बेटा भारत सरकार में सेक्रेटरी (सचिव) नहीं है तो कौन दोषी है? मंडल कमीशन भाजपा के समर्थन से 1990 में पारित हुआ। राहुल गांधी के दिवंगत पिता राजीव गांधी विरोध करते रहे, यदि दिवंगत इंदिरा गांधी ने इसको पास किया होता, पंडित नेहरू ने पास किया होता तो आज भारत सरकार में आधे सेक्रेटरी ओबीसी के होते, हमारे होते। ये लोग यह चाहते ही नहीं थे। यह लोग आरक्षण विरोधी हैं। देश में विकास नहीं हो, इन लोगों का रास्ता ही चलता रहे, सिर्फ ये चिंता है।

Exit mobile version