November 22, 2024
Haryana Politics

राहुल गांधी ने मेरे साथ वादा खिलाफी की है : कुलदीप बिश्नोई

हरियाणा राज्यसभा चुनाव के पश्चात् कुलदीप बिश्नोई को उनके कांग्रेस विरोधी रवैये के चलते कांग्रेस से निश्कासित कर दिया गया। उन्होंने ऐसा क्यों किया। इस विषय में एक पत्रकर से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस सप्रिमों राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए उन पर वादाखिलाफी के इलजाम लगाए। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी का अध्यक्ष बनाने का वादा करके राहुल गांधी ने उनके साथ वादाखिलाफी की है।

हरियाणा में हुड्डा के दवाब में काम करते हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी हुड्डा के दवाब में काम करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के एक के बाद एक गलत फैसलों के कारण ही बड़े नेता पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। अगर राहुल गांधी ने काम करने का तरीका नहीं बदला तो वो दिन दूर नहीं जब पार्टी खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद तकलीफ है कि राहुल गांधी के पास उनसे मिलने के लिए 5 मिनट का समय भी नहीं है।

हुड्डा अपने दम पर कभी भी हरियाणा में कांग्रेस की सरकार नहीं बना सकते

भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने  कहा कि हुड्डा अपने दम पर कभी भी हरियाणा में कांग्रेस की सरकार नहीं बना सकते। उन्होंने ये भी कहा कि मेरी और हुड्डा की लड़ाई में अजय माकन पिस गए। भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी जाति और बेटे दीपेंद्र हुड्डा को बढ़ाने में लगे हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि फ्लाइट में हुड्डा से कह दिया था, आपने मेरी पीठ में छुरा घोंपा है।

कांग्रेस से निश्कासित किसका दामन थांमेंगे कुलदीप बिश्नोई?

जब उनसे कांग्रेस  छोड़ दूसरी किसी अन्य पार्टी  में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में समर्थकों से पूछकर अगले दो दिनों में फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा अभी कांग्रेस पार्टी , बीजेपी और आम आदमी पार्टी के विकल्प खुले हुए हैं। तो वहीं बिश्नोई ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक अच्छे और ईमानदार मुख्यमंत्री हैं। सबसे अधिक संभावनाएँ उनकी बीजेपी में जाने की है।

Leave feedback about this

  • Service