January 16, 2025
National

राहुल गांधी हल्के आदमी, विपक्ष के नेता हैं, गंभीरता लानी चाहिए : ललन सिंह

Rahul Gandhi is a light man, leader of opposition, seriousness should be taken: Lalan Singh

पटना, 15 दिसंबर । जदयू के नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने रविवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को हल्का आदमी बताते हुए नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि वह विपक्ष के नेता है उन्हें गंभीरता लानी चाहिए।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने साफ लहजे कहा कि कांग्रेस पार्टी कोई काम करना ही नहीं चाहती है। आज तक क्या किया?

उन्होंने कहा, “कल सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक- एक योजना को बता दिया। प्रधानमंत्री ने तो साफ कहा कि हमने भी संविधान संशोधन किये, लेकिन वह देश की भलाई के लिए किया, जबकि कांग्रेस ने संविधान संशोधन अपनी गद्दी बचाने के लिए किए।”

बिहार के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के ‘माई -बहिन मान योजना’ के एलान पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि उनके माता – पिता ने 15 साल राज किया था, जरा बता दें, उस समय वे कौन सी योजना लाए थे। यह भी उन्हें बताना चाहिए। उस दौर में न सड़क थी, न बिजली थी। उनके राज में अपहरण ही उद्योग था। इस पर भी उन्हें बोलना चाहिए।”

दरअसल, बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा है कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो सरकार ‘माई-बहिन मान योजना’ शुरू करेगी, जिसके तहत महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिमाह 2,500 रुपये दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा था कि बिहार का नवनिर्माण महिलाओं की समृद्धि के बिना अधूरा है। इस योजना के तहत बिहार की प्रत्येक महिला के बैंक खाते में प्रत्येक महीने 2,500 रुपए हस्तांतरण किए जाएंगे। तेजस्वी ने कहा कि ये योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करेगी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उमर अब्दुल्ला के एक बयान के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वो क्या कहेंगे। वहां हम लोग रहकर के भी क्या करते, उन लोगों का हाल देख रहे हैं ना, क्या हो रहा है।

Leave feedback about this

  • Service