October 13, 2025
National

राहुल गांधी एक ‘सीरियल लायर’ हैं : सीएम देवेंद्र फडणवीस

Rahul Gandhi is a ‘serial liar’: CM Devendra Fadnavis

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारतीय संविधान की ताकत पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते क्योंकि वह भारत का इतिहास जानते नहीं हैं। इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि राहुल गांधी एक सीरियल लायर हैं।

सीएम फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी भारतीय संविधान की ताकत पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते। इसकी एक वजह यह है कि वह भारत का इतिहास जानते नहीं हैं। उनकी दादी इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाकर भारत के संविधान को बदलकर, भारत में एकाधिकारशाही लाने का प्रयास करके देख लिया। भारत की जनता ने उसे पलट दिया। ये भारत का लोकतंत्र है, बाबासाहेब अंबेडकर का दिया हुआ लोकतंत्र है। किसी में ताकत नहीं है जो देश के लोकतंत्र को कमजोर करके दिखाए। इनका दिमाग कमजोर है। इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि राहुल गांधी एक सीरियल लायर हैं।”

मुख्यमंत्री फडणवीस ने साइबर जागरूकता माह के उद्घाटन पर मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज महाराष्ट्र में हमने साइबर जागरूकता माह की शुरुआत की है। केंद्र सरकार ने पूरे देश में इसकी शुरुआत की है। हम सब लोग जानते हैं कि आज स्ट्रीट क्राइम से भी ज्यादा हमारे सामने साइबर क्राइम की चुनौती है। बड़े पैमाने पर फिशिंग, फाइनेंशियल फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, जबरदस्ती वसूली, साइबर बुलिंग हो रही है। समाज के सामने नई चुनौती के रूप में इसे देखा जा रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में हमने देश का सबसे अच्छा साइबर सुरक्षा सेंटर तैयार करके इसका मुकाबला करने की व्यवस्था खड़ी की है, लेकिन इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि क्राइम न हो। अपराध से बचने के लिए जागरूकता फैलाना ज्यादा महत्वपूर्ण है और विशेष रूप से विद्यार्थियों के लिए भी जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहे है।”

Leave feedback about this

  • Service