January 20, 2025
National

राहुल गांधी का गौतम अडाणी पर बेबुनियाद आरोप, सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं : रंजीत सावरकर

Rahul Gandhi’s baseless allegations against Gautam Adani, can do anything for power: Ranjit Savarkar

नई दिल्ली, 27 नवंबर । स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने बुधवार को आईएएनएस से बात की। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी पर लगाए आरोप को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

रंजीत सावरकर ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोप का कोई आधार नहीं है। वह बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। उनके आरोपों से यह सिद्ध होता है कि वह सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं। सत्ता पाने के लिए राहुल गांधी को किसी का भय और किसी प्रकार की लज्जा नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि अदाणी एक मल्टीनेशनल कंपनी है। कई देशों में उसका कारोबार है। राहुल गांधी देश के बारे में विदेश जाकर गलत प्रचार कर रहे हैं कि भारत में निवेश करना आज सेफ नहीं है। ऐसे में वह देश का नुकसान कर रहे हैं।

रंजीत सावरकर ने कहा, “गौतम अदाणी एक हिंदू राष्ट्रभक्त हैं। एक हिंदू मल्टीनेशनल कंपनी का मालिक हो और उसको इतनी सफलता मिले, यह बात राहुल गांधी को पच नहीं रही है। जब वह अदाणी को गाली देते हैं तो देश को नुकसान होता है। जब अदाणी के शेयर 10 प्रतिशत गिरते हैं, तो उसमें लाखों निवेशकों का नुकसान होता है। ऐसे में अपने स्वार्थ के लिए उनको देश का नुकसान नहीं करना चाहिए।”

अदाणी समूह के शेयरों में बुधवार के कारोबारी सत्र में तूफानी तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में शेयर 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। इस तेजी में समूह की ऊर्जा कंपनियां सबसे आगे रहीं। इस तेजी के साथ अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों का मार्केट कैप करीब 1.25 लाख करोड़ बढ़कर लगभग 12.60 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

यह तेजी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) द्वारा स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई उस जानकारी के बाद आई है, जिसमें कहा गया कि अमेरिका के न्याय विभाग (डीओजे) द्वारा दायर आरोप पत्र में अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी, भतीजे सागर अदाणी और सीनियर एग्जीक्यूटिव विनीत जैन पर गलत तरीके से लेन-देन का कोई आरोप नहीं है।

Leave feedback about this

  • Service